News Aazad Bharat

बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते दिखीं जान्हवी कपूर

विंबलडन एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को हाल ही में विंबलडन में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते हुए देखा गया है. ये दोनों 11 जुलाई को विंबलडन में सेमी फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्स के मैच के दौरान दोनों को स्पॉट किया गया है. पहली बार विंबलडन पहुंची थीं जान्हवी कपूर बता दें कि जान्हवी कपूर को मीडिया से बात करते हुए बताया कि- ‘मैं यहां पहली बार आई हूं. यह बहुत अच्छी जगह है. जहां तक मैं जानती हूं यह पूरी दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है. मैं यहां आकर रोमांचित हूं. मैंने इसके बारे में बहुत सुना है. मैंने न सिर्फ यहां के खिलाड़ियों के बारे में सुना है बल्कि स्ट्राबेरी और क्रीम के बारे में सुना है. मैं इन्हें खाना चाहूंगी.’ विंबलडन पहुंची जान्हवी कपूर को फ्रॉक जैसी ड्रेस पहनी हुई थी, जिस पर कढ़ाई हुआ था. इसी के साथ शिखर पहाड़िया ने नीले रंग का सूट पहना रखा है. सोशल मीडिया दोनों की कई तरह की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इससे पहले भी जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया को कई बार साथ देखा गया है. लेकिन अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर के पास इस समय कई फिल्में हैं. वो इस समय राम चरण के साथ फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग में भी बिजी हैं. इसी महिने उनकी फिल्म परम सुंदरी रिलीज होने वाली है.

भोपाल से हज जाने वाले यात्रियों को अब पहले इंदौर पहुंचकर हज फ्लाइट पकड़नी होगी

भोपाल  हज यात्रा की सुविधा में प्रदेश एक पायदान पीछे हो गया। इम्बारकेशन प्वॉइंट की सूची से इस बार भोपाल का नाम हटा दिया गया है। सूची में देश के 17 शहरों में प्रदेश से अब सिर्फ इंदौर ही शामिल है। यहीं से मक्का-मदीना जाने के लिए सीधी उड़ान मिलेगी। यानी, भोपाल के यात्रियों को हज पर जाने के लिए इंदौर से उड़ान लेनी होगी। सेंट्रल हज कमेटी ने हजयात्रा की गाइडलाइन जारी कर दी है। 30 जुलाई तक इसके आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। नई गाइडलाइन में इंदौर समेत देश के 17 शहरों से ही इंटरनेशनल फ्लाइट मिलेगी। यात्रियों को आवेदन फॉर्म में इन प्वॉइंट को शामिल करना होता है। बता दें, पिछले साल प्रदेश से हज यात्रा पर 8500 लोग रवाना हुए थे। हज यात्रा के ये प्वॉइंट — श्रीनगर –गया — गुवाहाटी — इंदौर — जयपुर –नागपुर — दिल्ली — मुंबई — कोलकाता — बेंगलूरु, — हैदराबाद — कोचीन — अहमदाबाद — चेन्नई — लखनऊ — कालीकट (कोझीकोड)। संगठनों का विरोध, बोेले-भोपाल के साथ नाइंसाफी इम्बारकेशन प्वॉइंट से भोपाल का नाम कटने के बाद संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है, राजधानी होने के बाद भी नाम हटाना, भोपाल के साथ बड़ी नाइंसाफी है। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के मोहम्मद तौफीक ने बताया कि हज कमेटी समेत पीएमओ को पत्र भेजेंगे। नाम शामिल कराने की बात कही गई है।

सीरीज के अंतिम मैच में मंधाना और श्री चरणी पर होंगी नजरें

बर्मिंघम पांच मैचों की टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम मैच में अपना दबदबा कायम रखते हुए पांच मैचों की महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का शानदार अंत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम ने शुरुआती मैचों में बल्ले और गेंद ने कमाल दिखाया, लेकिन चौथे मैच में उसकी फील्डिंग भी शानदार रही जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सीरीज जीतने में सफल रही। 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम अरुंधति रेड्डी के सीमा रेखा पर लिए गए तीन शानदार कैच और राधा यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया और चौथा मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त हासिल की। टी20 सीरीज में मिली इस जीत से भारत ने तीन मैच की एक दिवसीय सीरीज के लिए अपनी पुख्ता तैयारी का भी सबूत पेश किया। भारतीय टीम अब वनडे सीरीज में अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। अंतिम मैच में जीत से हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 4-1 की बढ़त मिल जाएगी और इंग्लैंड का आत्मविश्वास भी डगमगा जाएगा। भारतीय पुरुष टीम ने पिछले सप्ताह एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में यादगार जीत हासिल की थी और महिला टीम भी उसी मैदान पर जीत की लय बरकरार रखने के लिए उत्सुक होगी। गेंदबाजों ने किया प्रभावित भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं और श्रृंखला में अब तक स्पिनरों के खिलाफ 22 विकेट गंवा चुके हैं।राधा यादव को पिछले मैच में दो विकेट और शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था जबकि युवा एन श्री चरणी इस श्रृंखला की शुरुआत में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल स्पिनर दीप्ति शर्मा के नेतृत्व में भारत के स्पिन आक्रमण का सामना करना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन गई है। बल्लेबाजी विभाग में स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर भारत को आक्रामक शुरुआत दिलाई है। जेमिमा रोड्रिग्स मध्यक्रम में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन हरमनप्रीत अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखीं और वह वनडे श्रृंखला से पहले अपने खेल को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी। इंग्लैंड को खल रही नैट सिवर ब्रंट  जहां तक इंग्लैंड का सवाल है तो उसे कप्तान नैट सिवर-ब्रंट की कमी खल रही है जो चोटिल होने के कारण दूसरे मैच के बाद बाहर हो गई थी। इससे उसका संतुलन गड़बड़ा गया है। उसके बल्लेबाजों में सोफिया डंकले एकमात्र बल्लेबाज हैं जो निरंतरता दिखा रही हैं। सलामी बल्लेबाज़ डंकले और डैनी वायट-हॉज ठोस शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं और मध्यक्रम भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने छह विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके बाकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाए हैं। टीम इस प्रकार हैं भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, एन श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे। इंग्लैंड: टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एम अर्लट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स (विकेट कीपर), पैगी स्कोल्फील्ड, लिंसे स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इसी वोंग, माइया बाउचियर।  

कोरबा में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत खराब, मरीज को तिरपाल से ढक, खाट पर लिटा 7 किमी पैदल चले परिजन

कोरबा कोरबा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत खराब है। मरीजों को न तो समय पर एंबुलेंस मिल रही है और न ही उपचार की सुविधा। कई स्थानों पर परिजनों के फोन करने के बाद भी ग्राम तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। पाली विकासखंड के ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 37 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बारीउमराव के गांव जलहल में मरीज को खाट पर लिटाकर परिजनों को सात किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, गांव जलहल में रहने वाली करसीला एक्का (37) पति रामधन एक्का मौसमी बीमारी की चपेट में आ गई। शरीर बुखार से तप रहा था। उसकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए रामधन एक्का ने एंबुलेंस को कॉल किया। लेकिन एबुंलेंस नहीं पहुंची। इस बीच झमाझम बारिश हो रही थी। परिजन आनन-फानन में बरसते बादल के बीच मरीज को खाट के सहारे ग्राम लीमगांव ले आए। इस दौरान बारिश से मरीज को बचाने के लिए खाट को तिरपाल से ढका और मरीज को छाता भी ओढ़ाया। मरीज को लेकर सड़क विहीन ग्राम से लीमगांव मुख्य मार्ग तक लगभग सात किलोमीटर पैदल चले। लीमगांव मुख्य मार्ग से निजी वाहन की मदद से पाली मुख्यालय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब महिला की तबीयत सामान्य बताई जा रही है, लेकिन इस दौरान परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पाली विकासखंड के ग्राम जलजल से लीमगांव तक सड़क की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। गांव से मुख्य मार्ग की दूरी लगभग सात किलोमीटर है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इसकी वजह से काफी असुविधा हो रही है। इसकी शिकायत ब्लॉक मुख्यालय से लेकर जिला प्रशासन से कई बार की जा चुकी है।

भाई गोविंद ने सोनम के गहने राजा के परिवार को लौटाए

इंदौर  राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग जेल में बंद सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे सभी हैरान हैं। गोविंद ने राजा के परिवार को करीब 16 लाख रुपये के गहने वापस लौटा दिए हैं जो उन्होंने शादी के दौरान सोनम को दिए थे। राजा के परिवार की ओर से सोनम को दिया गया मंगलसूत्र और एक अंगूठी अभी शिलांग पुलिस के पास ही है। उधर अंगूठी, चूडियां और सोने का हार राजा के परिवार को वापस कर दिया गया है, जो उन्होंने शादी के दौरान अलग-अलग रस्मों में सोनम को दिया था। राजा को गिफ्ट और कैश दिया था वो वापस नहीं लेंगे गोविंद रघुवंशी ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने के जरिए यह सारे गहने राजा के परिवार को वापस सौंद दिए हैं। उसका कहना है कि इस पर उनका कोई हक नहीं है, ये राजा के परिवार द्वारा ही दिए गए थे, तो उन्हें ही वापस लौटा दिए। उधर सोनम के परिवार की ओर से राजा को जो गिफ्ट और कैश दिया गया था उसे उन्होंने वापस लेने से इन्कार कर दिया है। सोनम के पिता के अनुसार हमने कन्यादान किया है, इसलिए दी हुई चीजें वापस नहीं लेंगे। जानकारी के मुताबिक सोनम रघुवंशी शिलांग जाने से पहले सारे गहने मायके में ही रख गई थी। वह केवल मंगलसूत्र और अंगूठी को अपने साथ में ले गई थी। गोंविद घर में रखे सोनम के गहने लेकर राजेंद्र नगर थाने पहुंचा और उसने पुलिस के जरिए इसे राजा के परिवार को वापस लौटाने की बात कही। शिलांग पुलिस को सोनम के पास मिले थे दो मंगलसूत्र राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के दौरान शिलांग पुलिस को सोनम रघुवंशी के पास से दो मंगलसूत्र मिले थे। इनमें से एक राजा के परिवार द्वारा दिया गया है। वहीं दूसरा मंगलसूत्र किसने दिया यह खुलासा नहीं हो पाया है। उधर इस मामले में राजा के परिवार को आशंका है कि सोनम ने हत्याकांड के बाद इंदौर में आकर राज कुशवाह के साथ शादी कर ली थी। राज ने ही सोनम को दूसरा मंगलसूत्र पहनाया होगा। सोनम से मिलने जाएगा भाई गोविंद गोविंद रघुवंशी का कहना है कि वह एक बार अपनी बहन से मिलना चाहता है। राजा हत्याकांड में जब जांच पूरी हो जाएगी तब वह शिलांग जाकर सोनम से जेल में मिलेगा। अगर उसे लगता है कि सोनम निर्दोष है तो वह अपनी बहन को बचाने के लिए वकील हायर करेगा। गोविंद का कहना है कि अगर सोनम दोषी है तो उसे सजा होनी चाहिए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया रिपोर्टर की बीवी का कॉल और फिर जसप्रीत बुमराह भूल गए सवाल, वीडियो वायरल

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लॉर्ड्स में खेले जा रहे इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। पीसी के दौरान जसप्रीत बुमराह किसी सवाल का जवाब दे रहे होते हैं, इस दौरान उनके पास पड़े एक फोन पर कॉल आता है। बुमराह बताते हैं कि किसी की वाइफ का कॉल आ रहा है, लेकिन फिर वह फोन को साइलेंट कर देते हैं और बोलते हैं कि मैं उठाऊंगा नहीं।   बता दें, प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घटना आम है। रिपोर्ट्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में आवाज रिकॉर्ड करने के लिए फोन को खिलाड़ी या बॉलिवुड सेलिब्रिटी के पास रख देते हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तो फोन उठाकर बात भी कर लेते हैं, मगर बुमराह ने ऐसा करने से मना कर दिया। जसप्रीत बुमराह बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते नजर आए, “किसी की बीवी का फोन आ रहा है… लेकिन मैं फोन नहीं उठाऊंगा। मैंने उसे ऐसे ही छोड़ दिया है।”  जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया। इस ऐतिहासिक मैदान पर यह उनका पहला 5 विकेट हॉल था। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद उनका नाम लॉर्ड्स के ओनर्स बोर्ड पर लिखा जाएगा। बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत इंग्लैंड को 387 के स्कोर पर समेटने में कामयाब रही। जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। केएल राहुल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, वहीं उनका साथ ऋषभ पंत दे रहे हैं  

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट: पंत-राहुल के भरोसे टीम इंडिया, बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी टीम

लॉर्ड्स  भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में तीन विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद है, तीसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी, क्योंकि जडेजा के अलावा इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट  भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में तीन विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता था, जबकि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों की जीत हासिल करके सीरीज 1-1 से बराबर की।

लग्जरी गाड़ी में सवार होकर एसबीआई का एटीएम उखाड़कर ले गए बदमाश

सीकर शहर के जयपुर रोड पर हुई एक सनसनीखेज वारदात में बदमाशों ने पूनिया वाइंस के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़कर करीब 32 लाख रुपये से अधिक लूट को अंजाम दिया। वारदात करने वाले बदमाश चार से पांच की संख्या में थे और एक लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आए थे। घटना की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस सहित पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह वारदात रात करीब 3 बजे हुई और पूरी घटना एटीएम के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि अब तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। ये भी पढ़ें: Kota News: आपसी कहासुनी में युवक ने महिला को गोली मारने के बाद की आत्महत्या, महिला अस्पताल में भर्ती सूचना के बाद एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही एटीएम इंचार्ज और बैंक के अन्य अधिकारी भी सुबह मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवा दी है और बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस को शक है कि यह कोई संगठित गिरोह है, जिसने पहले से ही योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जिस तरीके से एटीएम को उखाड़ा गया और उसे वाहन में लादकर ले जाया गया, उससे साफ है कि बदमाश इस तरह की घटनाओं के लिए पूरी तैयारी के साथ आए थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सीकर जिले के अजीतगढ़ और खाटूश्यामजी इलाके में भी ऐसी ही एटीएम लूट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में पुलिस इस मामले को भी उसी गैंग से जोड़कर देख रही है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं और जिले के बाहर भी सुराग जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप 2026: 20 में से 15 टीमों को मिली जगह, शेष 5 के लिए मुकाबला अब शुरू

नई दिल्ली इटली और नीदरलैंड्स का नाम कन्फर्म होने के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली 20 में से 15 टीमों का नाम साफ हो गया है। ICC टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर्स के जरिए इन दोनों टीमों को टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिला। नीदरलैंड्स की टीम पहले भी इस आईसीसी इवेंट का हिस्सा बन चुकी है, मगर इटली ने वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान किया है। इटली ने पहली बार किसी भी स्टेज के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। आईए एक नजर उन 15 टीमों पर डालते हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिल चुका है और 5 टीमें कहां से आएगी।   टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है, ऐसे में होस्ट नेशन होने के नाते इन दोनों टीमों को डायरेक्ट टिकट मिला है। इनके अलावा पिछले टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-7 टीमों ने भी डायरेक्ट क्वालीफाई किया है, जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज शामिल है। वहीं आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को आईसीसी टी20 रैंकिंग के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिला है। इन 12 टीमों को तो बिना क्वालीफायर मैच खेले टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया है, बची 8 टीमों को अपने-अपने रीजन के क्वालीफायर्स खेलकर टूर्नामेंट में शामिल होना था। कनाडा अमेरिका क्वालीफायर्स जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट हासिल करने वाली 13वीं टीम बनी और अब इटली और नीदरलैंड्स ने यूरोप क्वालीफायर्स के जरिए टॉप-20 टीमों में अपनी जगह बनाई। बची 5 में से 2 टीमें अफ्रीका क्वालीफायर से तो 3 टीमें एशिया और ईएपी क्वालीफायर के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें- अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, इटली, नीदरलैंड  

हृदय विदारक वारदात: धार में लुटेरों ने लाठी-डंडों से हमला कर महिला से छीने गहने, काटे कान

धार   धार जिले के राऊ-खलघाट फोरलेन के गुजरी बायपास पर देर रात करीब 11 बजे अज्ञात पांच बदमाशों द्वारा कार से खरगोन से इंदौर जा रहे परिवार वल्लभ सुरेशचंद्र महाजन, सचिन सुरेशचंद्र महाजन, शारदा महाजन, रेखा सचिन महाजन और भांजी निशि महाजन के साथ लाठियों से मारपीट कर सभी के सोने के आभूषण लूट लिए गए। घटना के बाद कार सवार सभी लोग खरगोन जिले की काकड़दा पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद काकड़दा पुलिस एवं धामनोद पुलिस चारों ओर तलाश में जुट गई। वहीं परिजनों को इलाज के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। गाली-गलौज और लूटपाट बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर अचानक पंचर हो गया था। कुछ दूरी चलने के बाद गाड़ी रोकनी पड़ी। इसी दौरान जब टायर बदला जा रहा था, तभी पांच अज्ञात लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठियों से हमला कर दिया। उन्होंने सभी के सोने के आभूषण छीन लिए। इस दौरान सचिन महाजन, वल्लभ महाजन और उनकी माता को चोटें आईं। सचिन की माता के कान से सोने का आभूषण खींचने में उनका कान कट गया। सभी घायलों को धामनोद के शासकीय अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुकुल स्कूल के संचालक, भंडारी परिवार और अग्रवाल समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए। रात करीब 1:30 बजे घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद धामनोद थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पूरे मामले में धामनोद पुलिस आसपास के क्षेत्र में जांच कर रही है।