बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ‘सुपर कूल’ सुपरमैन

अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए मेकर्स क्या नहीं करते और ऐसा हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के सभी लोग करते हैं। जहां हाल ही में 'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन के लिए सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर मुंबई मेट्रो में ट्रैवल करते दिखे, वहीं वार्नर ब्रदर्स 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली जेम्स गन के डायरेक्‍शन में बनी 'सुपरमैन' ने सीधे मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर लैंडिंग कर डाली है। दरअसल सोमवार की रात बांद्रा-वर्ली सी लिंक का नजारा दूर से ही बेहद अलग नजर आ रहा था। 11 जुलाई को वार्नर ब्रदर्स की फिल्म की रिलीज से लोगों में उत्साह बढ़ाने के लिए मेकर्स ने सुपरमैन को सीधे समंदर के बीच उतारा। अब ट्विटर पर लोग बांद्रा-वर्ली सी लिंक के वीडियो और तस्वीरें लगातार शेयर कर रहे हैं। इन झलकियों में निर्देशक जेम्स गन की आने वाली डीसी फिल्म 'सुपरमैन' की तस्वीरें नजर आ रही हैं । बांद्रा सी लिंक के सस्पेंशन केबल्स पर सुपरमैन की लैंडिंग बांद्रा सी लिंक के खूबसूरत लैंडमार्क के सस्पेंशन केबल्स पर सुपरमैन को उसके खास अवतार में उड़ान भरते देख लोगों का एक्साइटमेंट काफी हाई नजर आया। इस शानदार 'आर्ट' को लोग सुपरकूल बता रहे हैं। एक ने कहा- सुपरमैन ने मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर कब्ज़ा कर लिया है। एक और ने ट्वीट में लिखा – मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी-लिंक पर सुपरमैनमूवी का प्रमोशन लाजवाब है @WarnerBrosIndia को बधाई। एक फैन ने कहा- सीलिंक नीले रंग में जगमगा रहा है, जिस पर सुपरमैन नजर आ रहा, क्या चल रहा है, मुंबई? सुपरमैन इसी महीने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही बताते चलें कि वार्नर ब्रदर्स की ये फिल्म सुपरमैन इसी महीने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म 9 जुलाई से ग्लोबली और 11 जुलाई को संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन में रिलीज होगी। यहां ये भी बताना चाहेंगे कि ये फिल्म आईमैक्स, रियलडी 3डी, डॉल्बी सिनेमा, स्क्रीनएक्स और 4डीएक्स पर रिलीज होगी। 'सुपरमैन' में कौन-कौन से कलाकार जेम्स गन की इस फिल्‍म में कलाकारों की बात की जाए तो लोइस लेन के रोल में रेचल ब्रोसनाहन और विलेन लेक्स लूथर की भूमिका में निकोलस हॉल्ट हैं। वहीं सर्पोटिंग कास्‍ट की बात करें तो स्काईलर गिसोंडो का रोल जिमी ओल्सन ने निभाया है। सारा सैमपियो ने ईव टेस्चमाकर का रोल निभाया है और मिस्टर टेरिफिक की भूम‍िका में एडी गैथेगी हैं। हॉकगर्ल के रोल में इसाबेला मर्सेड के साथ-साथ इस फिल्म में इंजीनियर का किरदार मारिया गैब्रिएला डी फारिया ने निभाया है।

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और यूट्यूबर अदनान शेख बने पापा

मुंबई फेमस रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और यूट्यूबर अदनान शेख शादी के 9 महिने बाद ही पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी आयशा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दे दिया है. इसकी जानकारी खुद यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर कर दिया है. पापा बने अदनान शेख बता दें कि अदनान शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में एक शख्स गोदी में बच्चा पकड़े खड़ा दिख रहा है. वीडियो में एक पालना दिखा रहा है और उसमें लिखा है ‘वेलकम टू द वर्ल्ड… इट्स बेबी बॉय.’ उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अदनान शेखने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, ‘अल्लाह ने हमें हमारे प्यारे बच्चे का आशीर्वाद दिया है! मैं अपनी फीलिंग और इमोशन को बयां नहीं कर सकता. बहुत आभारी हूं…प्लीज अपनी दुआओं में रखियेगा.’ बता दें कि अदनान शेख और आयशा ने सितंबर 2024 में निकाह किया था. सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी कई सारी फोटोज सामने आई थीं. वहीं, अब शादी के 9 महीने बाद कपल माता-पिता बन गए हैं. हालांकि यूट्यूबर ने अपनी वाइफ का चेहरा नहीं रिवील किया है.

अभिनेता विक्रांत मैसी ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म कॉलम को छोड़ा खाली, बोले- काफी दुख होगा अगर कभी…

विक्रांत मैसी ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि उनका परिवार किसी एक धर्म को फॉलो नहीं करता है। अब विक्रांत ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में भी रिलिजन(धर्म) कॉलम को खाली छोड़ा है। जी हां, विक्रांत जिनका बेटा 1 साल का हो गया है, उन्होंने अब हाल ही में बताया कि वह चाहते हैं ति उनका बेटे धर्म या कास्ट को लेकर भेदभाव ना करे या हेट ना करे। धर्म पर्सनल च्वाइस है विक्रांत ने रिया चक्रवर्ती को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है धर्म एक पर्सनल च्वाइस है। मुझे लगता है कि सबको हक है अपना धर्म चुनने का। मेरे घर पर हर प्रकार के धर्म आपको मिलेंगे। मुझे लगता है धर्म तो इंसान ने बनाया है। मैं पूजा करता हूं, गुरुद्वारे भी जाता हूं, दरगाह भी जाता हूं। मुझे इन सब जगह शांति मिलती है।' भगवान को बोलते हैं शुक्रिया विक्रांत का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि कोई उन्हें देख रहा है और वह भगवान का शुक्र भी मानते हैं जो उन्हें काम मिलता है उसके लिए और उन्हें सेफ रखने के लिए। विक्रांत ने यह भी बताया कि पहले जब उन्होंने इस बारे में बात की थी तो लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब सवाल खड़े किए लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में खाली छोड़ा धर्म सेक्शन विक्रांत ने आगे कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके बेटा कभी धर्म या कास्ट को लेकर भेदभाव करे या उसके मन में कोई नफरत आए। उन्होंने कहा, 'अपने बेबी बॉय के बर्थ सर्टिफिकेट में मैंने धर्म वाला जो कॉलम है उसे मैंने खाली छोड़ दिया। तो जब उसका बर्थ सर्टिफिकेट आया सरकार से तो उसमें धर्म नहीं था। ऐसा नहीं है कि सरकार आपको बोलती है कि लिखना पड़ेगा। ये आप पर निर्भर करता है। मुझे काफी दुख होगा अगर कभी मेरा बेटा धर्म को लेकर कुछ भेदभाव करे तो मैं अपने बेटे की परवरिश ऐसा नहीं चाहता।' इससे पहले विक्रांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता क्रिश्चियन हैं, उनकी मां सिख और उनके भाई ने 17 साल की उम्र में इस्लाम धर्म अपना लिया था। वहीं विक्रांत जिन्होंने शीतल से शादी की है वह राजपूत ठाकुर परिवार से हैं। वह खुद किसी एक धर्म को फॉलो नहीं करते हैं, लेकिन वह भगवान पर विश्वास करते हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि बेटे के नाम रखने के लिए उन्होंने नामकरण सेरेमनी रखी थी। प्रोफेशनल लाइफ विक्रांत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में नजर आए थे। अब वह फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ शनाया कपूर नजर आएंगी।

बॉलीवुड में छिड़ी नई चर्चा, सुंदर दिखने को लिए हर हफ्ते Injection लगवाती थी Actress

पंजाब बॉलीवुड एक्ट्रेस Shefali Jariwala की शुक्रवार को अचानक मौत हो गई। कहा जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) से हुई है, लेकिन  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा होगा कि आखिर मौत किन कारणों के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि शेफाली कई वर्षों से एंटी-एजिंग दवाइयां ले रही थीं। 27 जून को परिवार ने घर में धार्मिक पूजा रखी थी, जिसके चलते पूरा दिन उसने व्रत रखा था। इसके बावजूद दोपहर में उन्होंने कथित तौर पर एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन ले लिया, जिस कारण इसका गंभीर असर हुआ। वहीं इसके बाद ही हर तरफ एंटी एजिंग ट्रीटमेंट्स और ब्यूटी करेक्शन सर्जरी को लेकर चर्चा शुरू हो रही है।    हाल में अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा कि वो बोटोक्स के खिलाफ हैं, तो वहीं मल्लिका शेरावत ने वीडियो शेयर कर कहा कि नैचुरल ब्यूटी को अपनाएं जबकि सर्जरी और दवाओं जैसे दूसरे तरीकों से बचें। इसी बीच एक्ट्रेस रोजलिन खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो भी गोरी और चमकती त्वचा के लिए एक महीने में 4 इंजेक्शन लेती थी, लेकिन जब मैंने देखा फेयरनेस आ गई तो मैंने महीने में 2 इंजेक्शन और उसके बाद एक इंजेक्शन लिया। रोजलिन का कहना है कि इसकी एक लिमिट होती है, अगर आप  ओवरडोज करते हैं तो आपकी बॉडी इसे झेल नहीं सकेगी।