भारत का बांग्लादेश दौरा टला, श्रीलंका-भारत बोर्डों के बीच बातचीत जारी; अगस्त में 3 वनडे और 3 टी20 मैच हो सकते

मुंबई  भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली व्हाइट बॉल क्रिकेट को हाल में एक करारा झटका लगा है। 17 अगस्त से दोनों देशों के बीच सफेद गेंद से तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत होनी थी, लेकिन बांग्लादेश में बिगड़े हालातों को देखते हुए इस सीरीज को अगले साल सितंबर तक स्थगित कर दिया है। अब भारत बांग्लादेश की बजाय श्रीलंका के खिलाफ भारत वनडे और टी20 सीरीज खेलने की प्लानिंग कर चुका है। इसके लिए बीसीसीआई बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बातचीत भी शुरू कर दी है।  बांग्लादेश के शेड्यूल पर श्रीलंका के साथ खेलेगी भारतीय टीम! भारतीय टीम (Team India) को 17 अगस्त से बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन अब इसे आगामी समय के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में भारत के पास काफी समय मौजूद है। वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका में खेली जाने वाली प्रीमियर लीग को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, जुलाई और अगस्त में श्रीलंका में श्रीलंका प्रीमियर लीग खेली जाती है जो इस साल यह नहीं होगी, जिसके चलते श्रीलंकाई खिलाड़ी खाली रहेंगे। यही कारण है कि दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज आयोजित करवाई जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि 10 अगस्त से दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जा सकती है। बता दें कि 29 अगस्त से श्रीलंका को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है। Team India को बोर्ड की सहमति का इंतजार टीम इंडिया बनाम श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल पहले से तय नहीं था, लेकिन बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद इस सीरीज का आयोजन करवाया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई या फिर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन न्यूज वायर की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका का दौरा कर सकती है। हालांकि, अभी तक इस दौरे का शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन अगस्त के अंत में श्रीलंकाई टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जिससे पहले इस सीरीज का आयोजित करवाया जा सकता है और अगस्त से पहले इस सीरीज को खत्म किया जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बोर्ड के बीच इस व्हाइट बॉल श्रृंखला को लेकर सहमति बनती है या फिर नहीं। 2024 में खेली थी आखिरी सीरीज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार श्रीलंकाई सरजमीं पर वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेली थी। जहां टी20 टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे थे और भारत ने उन श्रृंखला को अपने नाम किया था तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। खास बात यह है कि इस सीरीज से ही टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी। अब अगर इस दोनों टीमों के टीम सीरीज खेली जाती है तो भारत के पास उस हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा। जबकि एक बार फिर वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होती नजर आएगी। जो फैंस बांग्लादेश दौरे पर रोहित और विराट कोहली को एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में साथ खेलते देखने की चाह रख रहे थे अब उनकी चाहत श्रीलंका टूर पर पूरी हो सकती है। वनडे का संभावित शेड्यूल: मैच तारीख वेन्यू पहला वनडे 19 अगस्त 2025 कोलंबो दूसरा वनडे 22 अगस्त 2025 कोलंबो तीसरा वनडे 25 अगस्त 2025 कोलंबो T20I का संभावित शेड्यूल: मैच तारीख वेन्यू पहला टी20 10 अगस्त 2025 कोलंबो दूसरा टी20 13 अगस्त 2025 कोलंबो तीसरा टी20 16 अगस्त 2025 कोलंबो  

इजरायली रक्षा कंपनी ने भारतीय वायुसेना को अपनी लेटेस्ट Sky Sting 6th जेनरेशन लॉंग रेंज एयर टू एयर मिसाइल की पेशकश की

तेल अवीव भारत के जिगरी दोस्त इजरायल ने छठी पीढ़ी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का ऑफर भारत को दिया है। इजरायली रक्षा कंपनी रफायल (Rafael) एडवांस डिफेंस सिस्टम ने भारतीय वायुसेना को अपनी लेटेस्ट Sky Sting 6th जेनरेशन लॉंग रेंज एयर टू एयर मिसाइल की पेशकश की है। यह मिसाइल भारतीय Su-30MKI जैसे प्रमुख लड़ाकू विमानों में लगाया जा सकेगा।  इजरायली कंपनी रफायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि यह प्रस्ताव भारतीय वायुसेना की BVR (बियॉन्ड विजुअल रेंज) युद्ध क्षमता को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक अहम कदम है। आधुनिक हवाई युद्ध के लिए डिजाइन की गई यह मिसाइल, तकनीकी श्रेष्ठता और रणनीतिक बढ़त प्रदान करने का दावा करती है। Sky Sting मिसाइल को एक तीन-चरणीय रॉकेट मोटर से एनर्जी मिलती है और इसकी मारक क्षमता 250 किलोमीटर है। यानि ये मिसाइल 250 किलोमीटर दूर किसी लड़ाकू विमान, सर्विंलास एयरक्राफ्ट या फ्यूल टैंकर एयरक्राफ्ट को चुटकी में मार गिरा सकती है। इस शानदार रेंज के साथ इजरायल का ये मिसाइल दुनिया की सबसे विनाशक मिसाइलों में शुमार हो गई है। चीन के पास पीएल-15 मिसाइल है, जिसका रेंज करीब 200 किलोमीटर है और वो छठी पीढ़ी की लड़ाकू मिसाइल भी नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने चीनी मिसाइल की कब्र खोद डाली थी। इजरायल की Sky Sting मिसाइल की क्षमता क्या है? लंबी दूरी पर लक्ष्यों को भेदने के लिए Sky Sting मिसाइल एयरोडायनामिक लिफ्ट और उच्च गतिशील ऊर्जा का इस्तेमाल करती है, जिसकी वजह से मिसाइल को ना सिर्फ काफी ज्यादा दूरी तक मारने की क्षमता मिलती है, बल्कि ये मिसाइल टारगेट को जवाबी हमले का भी मौका भी नहीं देती। इस मिसाइल में लगे एडवांस RF (रेडियो फ्रीक्वेंसी) सीकर को अत्याधुनिक Electronic Counter-Countermeasures (ECCM) तकनीक से लैस किया गया है, जो दुश्मन की इलेक्ट्रॉनिक जामिंग क्षमताओं को नाकाम करने के लिए डिजाइन किया गया है।  इसका मतलब है कि Sky Sting मिशन के 'एंडगेम' फेज में भी टारगेट को सटीकता से लॉक और नष्ट कर सकती है। यानि अगर दुश्मन के पास स्टील्थ फाइटर जेट है और अगर उसने मिसाइलों को जाम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक युद्ध का जाल बुना है, फिर भी ये मिसाइल उस विमान को मार गिराएगा। यही क्षमता छठी पीढ़ी की लड़ाकू विमानों की है। यानि ये मिसाइल चीनी जे-35 मिसाइल के लिए काल बन जाएगी, अगर पाकिस्तान चीन से उसे खरीदता है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत इजरायल के Sky Sting मिसाइल को Su-30MKI, मिराज-2000 और भविष्य के TEDBF (ट्विन-इंजन डेक-बेस्ड फाइटर) जैसे प्लेटफार्मों में शामिल कर अपनी हवाई वर्चस्व को काफी ज्यादा मजबूत बना सकता है। इसकी लंबी रेंज भारत को हवा से हवा में युद्ध से काफी पहले दुश्मन को निष्क्रिय करने की क्षमता देगी। इसके अलावा Sky Sting जैसे हथियार भारत को चीन और पाकिस्तान जैसे दो मोर्चों पर संभावित खतरों का जवाब देने में काफी ज्यादा शक्तिशाली बनाएंगे, खासकर स्टील्थ लड़ाकू विमानों से होने वाली लड़ाई के दौरान। आपको बता दें कि भारत और इजरायल के रक्षा संबंध पहले से ही गहरे हैं। रफायल कंपनी से भारत पहले से ही Barak-8 एयर डिफेंस सिस्टम और Spike एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल खरीद चुका है। ऐसे में Sky Sting मिसाइल को लेकर अगर कोई सौदा हो तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। आने वाले समय में यदि यह सौदा आगे बढ़ता है तो यह भारतीय वायुसेना को न सिर्फ BVR युद्ध में बढ़त देगा, बल्कि देश की रक्षा आत्मनिर्भरता और स्वायत्तता को भी मजबूत करेगा।  

इंडिया ने रच दिया 93 साल में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में यह इतिहास, एक मैच में 1000 रन बनाने वाली बनी पांचवी टीम

एजबेस्टन में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो पिछले 93 सालों में कभी नहीं हुआ था। शुभमन गिल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा रन बना दिए। इससे पहले टेस्ट इतिहास में सिर्फ चार ही टीमों ने ऐसा कारनामा किया है। एजबेस्टन भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम पांचवें दिन के दूसरे सेशन में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट झटके. शुभमन गिल की कप्तान में ये भारत की पहली जीत रही. शुभमन ने इस मैच में 269 और 161 रन बनाए थे. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. विदेश में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, 58 साल का सूखा खत्म देखा जाए तो भारत ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टेस्ट जीत हासिल की है. इससे पहले जो उसने इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले थे, उसमें से सात में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टेस्ट जुलाई 1967 में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से पराजय का मुंह देखना पड़ा था. अब भारत ने 58 साल का सूखा खत्म किया है. भारत की विदेशी जमीन पर ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी रही. इससे पहले 2019 में एंटीगा टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया था. बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की थी. मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 407 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रनों की बड़ी लीड मिली थी. इंग्लैंड की ऐसी रही दूसरी पारी विशाल टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 50 रनों तक अपने तीन विकेट गंवा दिए. जैक क्राउली (0) को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. वहीं बेन डकेट (25) और जो रूट (6) को आकाश दीप ने चलता किया. इसके बाद ओली पोप और हैरी ब्रूक ने चौथे दिन (5 जुलाई) के खेल में इंग्लैंड को कोई और नुकसान नहीं होने दिया था. पांचवें दिन जब बारिश के खलल के बाद मुकाबला शुरू हुआ तो आकाश दीप ने भारत को जल्द ही सफलता दिला दी. आकाश ने सेट बल्लेबाज ओली पोप को बोल्ड कर दिया, जो 24 रन बना पाए. फिर आकाश ने हैरी ब्रूक (23 रन) को आउट करके भारत को पांचवीं सफलता दिला दी. ब्रूक के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को संभालने की कोशिश की. वॉशिंगटन सुंदर ने लंच से ठीक पहले बेन स्टोक्स (33 रन) को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स (7) को आउट किया. वहीं आकाश दीप ने जेमी स्मिथ को आउट करके पारी में पांच विकेट हॉल पूरे किए. आकाश ने पहली बारी टेस्ट पारी में 5 विकेट झटके हैं. स्मिथ ने 99 गेंदों पर 88 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और चार छक्के शामिल रहे. जोश टंग (2) नौवें विकेट के रूप में आउट हुए और उन्हें रवींद्र जडेजा ने चलता किया. वहीं ब्रायडन कार्स (38) को आउट करके आकाश ने भारत को जीत दिला दी. आकाश ने मैच में कुल 10 विकेट झटके. टेस्ट इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा टीम टोटल (दोनों पारियों को मिलाकर):     इंग्लैंड – 1121 रन बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930     पाकिस्तान – 1078 रन बनाम भारत, फैसलाबाद, 2006     ऑस्ट्रेलिया – 1028 रन बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1934     भारत – 1014 रन बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025*     ऑस्ट्रेलिया – 1013 रन बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 1969     दक्षिण अफ्रीका – 1011 रन बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1939 अगर शुभमन गिल की बात करें, तो उन्होंने इस मैच में दो शतक जमाकर (269 और 161) अकेले ही 430 रन बना दिए। उनकी शानदार बल्लेबाजी ने भारत को इस ऐतिहासिक माइलस्टोन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जीत के हीरो  शुभमन गिल- बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत में भारतीय टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान शुभमन गिल ने मैच की दोनों पारी में सेंचुरी लगाई. गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. आकाश दीप- आकाश दीप को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था. दूसरे मैच में आकाश दीप जसप्रीत बुमराह की जगह पर गए. आकाश दीप ने मैच में बुमराह की कमी खलने नहीं दी. आकाशदीप ने पहली पारी में 4 विकेट लिए और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. बर्मिंघम टेस्ट में जीत में आकाश दीप का बड़ा रोल रहा. मोहम्मद सिराज– आकाशदीप के अलावा बाकी बॉलर्स ने भी शानदार बॉलिंग की. मोहम्मद सिराज इस समय भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. दूसरे मैच की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने आकाश दीप के साथ मिलकर शानदार बॉलिंग की. मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में पांच विकेट लिए. रविन्द्र जडेजा- पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन न करने की वजह से ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की काफी आलोचना हुई थी. बर्मिंघम में रविन्द्र जडेजा ने जीत में अहम रोल निभाया. दोनों पारियों में जडेजा ने गिल के साथ अच्छी पार्टनरशिप की. रविन्द्र जडेजा ने दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ी. बॉलिंग में रविन्द्र जडेजा को इस मैच में 1 विकेट मिला. सधी बॉलिंग से जडेजा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव जरूर बनाया. भारत ने तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचते हुए 21 साल पुराना … Read more