News Aazad Bharat

रक्षाश्रीवास्तव के सुरों में रंगेगा महिदपुर-16 अगस्त को हलधर महोत्सव का भव्य आयोजन

महिदपुर (उज्जैन): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 16 अगस्त को महिदपुर के कृष्ण गोपाल मंदिर में संस्कृति विभाग द्वारा ‘हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम नट प्रकटोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शाम 7 बजे से कृष्ण भजन संध्या के रूप में होगा, जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका रक्षाश्रीवास्तव अपने बैंड के साथ अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगी।
भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत इस विशेष संध्या में रक्षाश्रीवास्तव कृष्ण भजनों की मधुर धुनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगी। सुरों की गंगा में डूबे श्रोता भक्ति रस का अद्वितीय अनुभव प्राप्त करेंगे।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित ‘हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम नट प्रकटोत्सव’ में स्थानीय भक्तों और बाहर से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति इस शाम को और भी खास बनाएगी। यह कार्यक्रम उज्जैन जिले के महिदपुर में होगा, जहां भक्ति और आनंद का संगम देखने को मिलेगा।

Loading spinner

Leave a Comment