आपकी ड्रीम जॉब दिलाएगा चैटजीपीटी

नई दिल्ली AI का यूज अब ज्यादातर लोग कर रहे हैं। जहां एक तरफ लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस उनकी जॉब न खा जाए। वहीं, कई लोग एआई का यूज करके अपने कई काम आसान बनाना रहे हैं। पढ़ाई करने से लेकर कोई रेसिपी जानने तक, एआई की मदद ली जा रही है। क्या आप जानते हैं कि एआई जॉब दिलाने में भी आपकी मदद कर सकता है। जी हां, अगर आपको अभी तक अपनी ड्रीम जॉब नहीं मिली है तो अब आपका सपना पूरा हो सकता है। एआई कई तरीकों से ड्रीम जॉब लेने में आपकी मदद कर सकता है। कई बार हमें पता ही नहीं होता है कि जॉब कहां और कैसे मिलेगी। या फिर हमारी डिग्री के अनुसार किस कंपनी में अच्छी जॉब होगी। यह सब एक जगह जानने के लिए OpenAI के ChatGPT चैटबॉट का यूज करें। यह आपकी काफी मजद कर सकता है। आइये, ड्रीम जॉब पाने के लिए AI को यूज करने के कई तरीके जानते हैं। मिनटों में बनाए अपना रिज्यूमे किसी भी नौकरी लिए एक अच्छे रिज्यूमे की जरूरत होती है। आपकी स्किल के बारे में आपसे पहले रिज्यूमे बताता है। इस कारण रिज्यूमे का परफेक्ट होना बहुत जरूरी है। हर किसी के लिए एक अच्छा रिज्यूमे बनाना आसान बात नहीं है। आजकल रिज्यूमे बनाने के लिए कई वेबसाइट हैं। हालांकि, उन पर इसके लिए पैसे देने होते और काफी समय भी लग जाता है। वहीं, एआई चैटबॉट कम समय और फ्री में आपके लिए परफेक्ट रिज्यूमे बना सकता है। आपको उसे बस अपनी जानकारी देनी होगी और वह उसके आधार पर सही रिज्यूमे बना देगा। करियर काउंसलर की तरह करें यूज हमें यह तो पता होता है कि हम क्या करना चाहते हैं, लेकिन उसे कैसे किया जाए, इसकी जानकारी हमारे पास नहीं होती है। इसके लिए में एक अच्छे काउंसलर की जरूरत होती है। आप ChatGPT जैसे एआई चैटबॉट को अपने काउंसलर में बदल सकते हैं। आप उससे पूछे सकते हैं कि आपकी डिग्री या पढ़ाई के अनुसार कौन सी जॉब या करियर आपके लिए बेस्ट होगा। AI चैटबॉट आपके कई अपने ऑप्शन दे सकता है। साथ ही, यह भी बता सकता है कि इसके लिए किस कंपनी में अच्छी जॉब होंगी। आप अपनी स्किल, योग्यता, अनुभव आदि को लिस्ट करके अपनी प्रोफ़ाइल के आधार पर सही नौकरियों के लिए पूछ सकते हैं। एक ही जगह मिलेंगी कई जॉब्स ChatGPT का यूज आप सर्च इंज की तरह भी कर सकते हैं। विभिन्न वेबसाइट पर लिस्ट की गईं जॉब्स को देखने और एप्लाई करना लोगों के सिर दर्द बन जाता है। वही, उसमें कई जॉब्स ऐसी होती हैं, जो आपके काम की नहीं हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जॉब सर्च करने की जगह आप चैटजीपीटी का यूज करके एक ही जगह सभी जॉब्स देख सकते हैं। कंपनियों के बारे में देगा जानकारी जॉब किस कंपनी में यह जानने के बाद लोगों को उस कंपनी के बारे में भी जानना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि वहां कि रेटेंशन रेट, कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति, किसी विशेष भूमिका के लिए औसत वेतन आदि क्या है। इसके लिए विभिन्न वेबसाइट पर जाने से अच्छा है कि आप चैटजीपीटी से सवाल करें। आप कंपनी का नाम डालकर उससे अपने सारे सवाल पूछ सकते हैं। वह आपको कुछ ही मिनटों में कंपनी की सारी जानकारी दे देगा।  

ऐप की ये एक सेटिंग करले ऑन, कभी हैक नहीं होगा आपका व्हाट्सऐप

नई दिल्ली व्हाट्सऐप में यूजर्स की सुविधा के लिए कई फीचर्स मिलते हैं, इसमें प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर भी है। आजकल ज्यादातर लोग व्हाट्सऐप का यूज करते हैं। समय से साथ-साथ साइबर अटैक के मामले भी बढ़ रहे हैं। आए दिन कोई न कोई हैकर्स का शिकार होता है। यूजर्स को हैकर्स और ऑनलाइन फ्रॉड के बचाने के लिए मेटा के स्वातिम्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग लोकप्रिय प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कई सुविधाएं ऑफर देता है। यूजर्स को हैकर्स से बचने के लिए WhatsApp की सेटिंग में दिए गए कुछ ऑप्शन को इमेबल करना होगा। इन सेटिंग के बिना कोई भी आपका व्हाट्सऐप अकाउंट आसानी से हैक कर सकता है। व्हाट्सऐप का खास फीचर व्हाट्सऐप में यूजर्स को एक Two-Step Verification फीचर मिलता है। यह फीचर को इनेबल करके यूजर्स हैकर्स से अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को बचाने के लिए एक सेफ्टी लेयर लगा सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के बाद जब भी आप व्हाट्सऐप लॉग इन करेंगे तो आपको एक पिन डालना होगा। वह पिन आप फीचर इनेबल करते समय आपको खुद क्रिएट करना होगा। इसका मतलब है कि अगर कोई आपको व्हाट्सऐप लॉग इन करने की कोशिश करेगा तो उसे वह पिन डालना होगा। इस फीचर को इनेबल करना बहुत आसान है। बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स     स्टेप 1- Two-Step Verification इनेबल करने के लिए आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करना होगा।     स्टेप 2- इसके बाद आपको नीचे आ रहे सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह राइट साइड में मिलेगा।     स्टेप 3- अब आपको अकाउंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।     स्टेप 4- ऐसा करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे।     स्टेप 5- इनमें से Two-Step Verification पर क्लिक कर दें।     स्टेप 6- अब आपको Turn On ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।     स्टेप 7- इसके बाद आपको 6 डिजिट का पिन क्रिएट करना होगा।     स्टेप 8- एक बार पिन डालने के बाद दोबारा पिन डालकर कन्फर्म बटन पर क्लिक कर दें।     स्टेप 9- अब जब भी आप किसी दूसरे फोन में व्हाट्सऐप अकाउंट लॉग इन करेंगे तो आपको यह पिन भी डालना है। इस तरह आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं। इसके अलावा और भी कई व्हाट्सऐप सेटिंग हैं, जिनके जरिए आप अपने अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं। इसमें साइलेंट अननॉन कॉलर भी शामिल है। इसके अलावा, आप व्हाट्सऐप में सिक्योरिटी नोटिफिकेशन को भी ऑन कर सकते हैं। व्हाट्सऐप में आपका काफी पर्सनल डेटा होता है, इसलिए इसे हैकर्स से बचाने बहुत जरूरी है।

8 जुलाई को भारत में दस्तक देगा नया स्मार्टफोन ब्रैंड AI+

नई दिल्ली भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जल्द एक नया ब्रैंड दस्तक देने वाला है। AI+ नाम से आने वाले इस ब्रैंड को NxtQuantum Shift Technologies पेश कर रहा है और इसे लीड कर रहे हैं माधव सेठ। खबरें हैं कि यह अपने पहले डिवाइस से 8 जुलाई को पर्दा उठाएंगे। ब्रैंड का दावा है कि वह कम से कम कीमत पर AI के स्मार्ट फीचर्स से लैस और बेहतरीन स्पेक्स वाला फोन लॉन्च करेंगे। यह फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होंगे और सिर्फ फ्लिपकार्ट के जरिए ही खरीदे जा सकेंगे। लॉन्च से पहले ही इसका पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव भी हो चुका है। चलिए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं। कौन से डिवाइस होंगे लॉन्च? खबरें हैं कि AI+ 8 जुलाई को Nova 5G और Pulse 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 5,000 रुपये रहने वाली है। इसमें 6 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड Unisoc T8200 चिपसेट देखने को मिलेगा। इस फोन की खासियत यह होगी कि यह 5000 की कीमत पर 50MP का ड्युअल रियल कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और 1TB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन देगा। वहीं Pulse 4G स्मार्टफोन सस्ता ऑप्शन होगा। इसमें 12 नैनोमीटर वाला Unisoc T7250 चिपसेट मिलेगा। हालांकि इनके बैटरी और कैमरा फीचर्स एक जैसे रहेंगे। Nova 5G में गोल और Pulse 4G में चौकोर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। Nova 5G और Pulse 4G के स्पेसिफिकेशंस यह दोनो ही फोन NxtQuantum OS पर चलेंगे। यह देश में ही बना और देश की जरूरतों को देखकर एंड्रॉयड 15 पर आधारित ओएस है। कंपनी का दावा है कि उनके यह फोन ब्लोटवेयर से मुक्त रहेंगे और इनमें खास AI फीचर्स भी मिलेंगे। फोन को भारत में ही डिजाइन और मैन्युफेक्चर किया जाएगा। इसके अलावा AI+ के डिवाइसेज में कुछ रिसाइकल्ड मैटीरियल का भी इस्तेमाल होगा। Nova 5G फोन में फ्लैट डिस्प्ले देखनो को मिलेगी और यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे।GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार AI+ फोन के साथ Wearbuds Watch 3 को भी लॉन्च करेगी। इस स्मार्टवॉच में TWS भी देखने को मिलेंगे। स्पेक्स में शानदार लगने वाले यह दो स्मार्टफोन असल जिंदगी में कैसे परफॉर्म करते हैं, यह इनके लॉन्च के बाद ही पता चलेगा। इसके लिए फिलहाल 8 जुलाई तक का इंतजार कर ना पड़ेगा। अगर आप इन दो स्मार्टफोन्स के बारे में और डिटेल चाहते हैं, तो आप Flipkart पर लाइव हो चुके इनके पेज को देख सकते हैं।