News Aazad Bharat

इंग्लैंड के लड़खड़ाने के बाद 100 रन पूरे, आकाश के जाल में फंसे ब्रूक, क्रीज पर बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ

बर्मिंघम  भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन है। इंग्लैंड के सामने 608 रन का अंसभव सा लक्ष्य है। फिलहाल, इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स (10)* और जेमी स्मिथ (9)* बल्लेबाजी कर रहे हैं। ओली पोप (25) रविवार को अपनी पारी में कोई रन ही जोड़ सके। वहीं, हैरी ब्रूक (23) ने अपनी पारी में सिर्फ 8 रन जोड़े। भारत की बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत पर नजर है। टीम इंडिया ने यहां आज तक कोई टेस्ट नहीं जीता है। रविवार को भारत को जीत के लिए सात विकेट की जरूरत है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी 418 रनों से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं हुआ है। ऐसे में इंग्लैंड टीम मैच ड्रॉ कराने की रणनीति भी आजमा सकती है। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के सामने मुकाबला ड्रॉ करना आसान नहीं होगा। चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। जैक क्रॉली का खाता नहीं खुला। बेन डकेट ने 25 और जो रूट ने 6 रन बनाए। इससे पहले, भारत ने कप्तान शुभमन गिल (161) के शानदार शतक के बाद दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की। भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी थी। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड टीम के 100 रन पूरे इंग्लैंड ने लड़खड़ाने के बाद 100 रन पूरे कर लिए हैं। मेजबान टीम ने 25वें ओवर में यह आंकड़ा छुआ। कप्तान बेन स्टोक्स 10 और विकेटकीपर जेमी स्मिथ 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आकाश के जाल में फंसे ब्रूक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। आकाशदीप ने 22वें ओवर में पहली पारी के 'शतकवीर' हैरी ब्रूक को अपने जाल में फंसाया। वह 31 गेंदो में 23 रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने तीन चौके लगाए।

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एनसी क्लासिक 2025 में गदर काटा, खिताब किया अपने नाम

नई दिल्ली  भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने  एनसी क्लासिक 2025 में गदर काटा। उन्होंने प्रतियोगिता का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है। नीरज प्रतियोगिता के मेजबान थे। वह पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 86.18 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे। उन्होंने बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में जोश से भरे माहौल में अपना दबदबा बनाया। 27 वर्षीय नीरज किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेजबान के रूप में भाग लेने वाले पहले भारतीय हैं। एनसी क्लासिक को विश्व एथलेटिक्स द्वारा कैटेगरी ए का दर्जा दिया गया है। दोहरे ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज ने शुरुआत एक फाउल थ्रो के साथ की। उन्होंने दूसरे प्रयास में 82.99 मीटर दूरे भाला फेंका। उन्होंने तीसरे प्रयास में 86.18 मीटर का थ्रो किया, जो बेस्ट रहा। इसके बाद, उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में दोनों हाथ हवा को ऊपर उठाकर जश्न मनाया।स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और शोर मचाकर उनके हौसले को बढ़ाया। उनका चौथा थ्रो फाउल रहा भारतीय स्टार का पांचवां थ्रो 84.07 मीटर दूर गया। वहीं, भारतीय स्टार का छठा और आखिरी थ्रो 82.22 मीटर का था। यह उनका लगातार तीसरा खिताब है। नीराज ने इससे पहले पेरिस डायमंड लीग (20 जून) और पोलैंड के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक (24 जून) में खिताब जीता था। केन्या के जूलियस येगो दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 84.51 मीटर दूरा फाला फेंका। श्रीलंका के रूमेश पथिरगे (84.34 मीटर थ्रो) तीसरा नंहर पर फिनिश किया। भारत के सचिन यादव चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 82.33 मीटर का थ्रो किया। नीरज ने इस प्रतियोगिता को जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सहयोग से आयोजित किया गया था। इसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने मंजूरी दी थी। नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता में 12 भाला फेंक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें सात शीर्ष अंतरराष्ट्रीय भाला फेंकने वाले खिलाड़ी शामिल थे। इसमें चोपड़ा सहित पांच भारतीय खिलाड़ियों ने भी चुनौती पेश की। नीरज ने स्वीडन के पोल वॉल्टर अर्मांडो डुप्लांटिस और कीनिया के लंबी दूरी के धावक किपचोगे कीनो से प्रेरणा ली है, जिनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट मोंडो क्लासिक और किप कीनो क्लासिक होते हैं। एनसी क्लासिक पहले 24 मई को हरियाणा के पंचकूला में होना था लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों की जरूरत के अनुसार लाइट की व्यवस्था नहीं होने से इसे बेंगलुरु में कराने का फैसला किया गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया था ।  

मोर्ने मोर्कल ने देरी से पारी घोषित करने के फैसले को लेकर तोड़ी चुप्पी, इंग्लैंड के बैजबॉल से डरा भारत?

नई दिल्ली मोर्ने मोर्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन देर से पारी घोषित करने के भारत के फैसले का बचाव किया है और कहा है कि वे इंग्लैंड और बाजबॉल के बारे में चिंतित नहीं थे। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 427 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल ने 161 रन बनाए और रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़े। पहली पारी में 180 रनों की बड़त के साथ भारत ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 608 रनों का टारगेट रखा है। इस स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड 72 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुका है। मैच के पांचवें और आखिरी दिन मेजबानों को जीत के लिए 536 रनों की दरकार है और उनके हाथों में 7 विकेट शेष है। जब भारत ने पारी घोषित की तो कई फैंस और क्रिकेट पंडितों को लगा कि शुभमन गिल ने थोड़ी देरी कर दी है। टेस्ट क्रिकेट में जहां आज तक 418 रनों से बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ वहां भारत ने ज्यादा समय तक बैटिंग कर हार को गेम से बाहर करने की कोशिश की, जिस वजह से इंग्लैंड को चौथे दिन 16 ही ओवर बैटिंग करने का मौका मिला। अगर भारत पारी जल्दी घोषित कर देता तो इंग्लैंड को वह अधिक ओवर खिला सकता था। चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मोर्केल ने कहा कि टीम ने पारी घोषित करने के बारे में बात की थी, लेकिन उन्हें लगा कि यह अभी भी बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट है। भारत के गेंदबाजी कोच ने कहा कि टीम अच्छी स्थिति में पहुंचना चाहती थी क्योंकि मौसम उनके नियंत्रण से बाहर था। मोर्केल ने कहा, "यह एक अच्छा सवाल है। हमने इस बारे में दिन भर बहुत बात की। लेकिन मुझे लगता है कि हम देखते हैं कि यह अभी भी एक अच्छा विकेट है। हमारे खिलाड़ी भी अंत में 4 या 5 रन प्रति ओवर की दर से काफी आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे। अतिरिक्त दिन होने के कारण, मेरा मतलब है, मौसम, आप वास्तव में इसे नियंत्रित नहीं कर सकते। यह हमें बल्लेबाजी में एक आरामदायक स्थिति में लाने के लिए था, और फिर, जाहिर है, आज रात, उनके पास 20 से अधिक ओवर थे और उम्मीद है कि ग्रे आसमान होगा, और दो या तीन विकेट मिलेंगे, और हमने वह हासिल कर लिया, जो हमारे लिए एक बोनस है।" उन्होंने आगे कहा, “तो हां, कल सुबह का पहला घंटा बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। हमने आज सुबह देखा कि, आप जानते हैं, अगर आप सही क्षेत्र में गेंद डालते हैं, तो थोड़ी सहायता मिलती है और हां, हमें कल इस पर पूरी तरह से ध्यान देने की आवश्यकता है।”  

इंग्लैंड की टीम क्या एजबेस्टन टेस्ट अब ड्रॉ कराने के लिए खेलेगी?, कोच बोले- हम इतने मूर्ख नहीं है कि…

नई दिल्ली बैजबॉल अंदाज में क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड की टीम क्या एजबेस्टन टेस्ट अब ड्रॉ कराने के लिए खेलेगी? इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने ड्रॉ खेलने की संभावना से यह इनकार नहीं किया कि वह इतने मूर्ख नहीं है कि सिर्फ हार और जीत के लिए खेले। उनका कहना है कि टेस्ट मैच में तीन रिजल्ट निकल सकते हैं। अगर जीत ना मिल रही हो तो टीम ड्रॉ लिए जा सकती है। बता दें, भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का टारगेट रखा है। इंग्लिश टीम इस स्कोर का पीछा करते हुए 72 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी है। पांचवें और आखिरी दिन मेजबानों को जीत के लिए 536 रनों की दरकार है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा, "मुझे लगता है कि जब भी परिस्थिति चुनौतीपूर्ण होती है, तो निश्चित रूप से ऐसा होता है। मुझे लगता है, अगर आप उस पॉइंट पर पहुंच जाते हैं जहां आप खेल को ड्रॉ कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से। हम इतने मूर्ख नहीं हैं कि यह समझें कि आपको बस जीतना है या हारना है, आपके द्वारा खेले जाने वाले हर खेल में 3 परिणाम संभव हैं। लेकिन हमने अपने समय में कुछ ऐसी चीजें की हैं जो हमने पहले की तुलना में अलग हैं, इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है।" इसके अलावा, ट्रेस्कोथिक ने खुलासा किया कि वे ड्रेसिंग रूम में ड्रॉ पर चर्चा नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि कुछ खिलाड़ी खेल के साथ अच्छी तरह से तालमेल बिठा लेते हैं और खेल की स्थिति के अनुसार अपनी योजना बदल सकते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। यह उस तरह का चेंज रूम नहीं है, जैसा कि हम हैं, लेकिन हम इतने भोले नहीं हैं कि यह जान सकें कि यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण स्कोर है। क्या आप बस अपने बंकर में चले जाते हैं और बस उसे खोद देते हैं और आप जानते हैं कि कुछ खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं। आप वास्तव में नहीं जानते कि यह व्यक्ति ही है जो खेल के अनुकूल हो सकता है और समझ सकता है कि क्या हो रहा है, लेकिन आपको पता है कि आपको हमारे चेंजिंग रूम को समझना होगा। हमने जो अतीत में किया है, उसके संदर्भ में यह एक अलग तरह की संस्कृति है।"  

बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत पर भारत की नजर

 बर्मिंघम भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन है। इंग्लैंड को 608 रन का अंसभव सा लक्ष्य देने के बाद भारत की बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत पर नजर है। टीम इंडिया ने यहां आज तक कोई टेस्ट नहीं जीता है। रविवार को मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन जबकि भारत को सात विकेट की जरूरत है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी 418 रनों से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं हुआ है। ऐसे में इंग्लैंड टीम मैच ड्रॉ कराने की रणनीति भी आजमा सकती है। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के सामने मुकाबला ड्रॉ करना आसान नहीं होगा। चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसमें दो विकेट आकाशदीप और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। जैक क्रॉली का खाता नहीं खुला। बेन डकेट ने 25 और जो रूट ने 6 रन बनाए। इससे पहले, भारत ने कप्तान शुभमन गिल (161) के शानदार शतक के बाद दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की। भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी थी। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली थी।  

राष्ट्रपति ट्रंप की बहु वैनेसा ट्रम्प दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ रिलेशनशिप , करेगी दूसरी शादी

वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भला कौन नहीं जानता है। बिजनेस हो या फिर पॉलिटिक्स या पर्सनल लाइफ ट्रंप किसी ना किसी वजह चर्चा में रहते ही हैं। ट्रंप को लेकर पॉलिटिक्स की खबरें तो आपने खूब सुनी और पढ़ी होगी, लेकिन एक खबर उनकी फैमिली से जुड़ी हुई निकल कर सामने आ रही है जिससे सनसनी मच गई है। ये खबर है डोनाल्ड ट्रंप की बहु वैनेसा ट्रम्प की। वैनेसा डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की एक्स वाइफ हैं। वैनेसे और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की शादी साल 2005 में हुई थी, लेकिन 13 साल बाद दोनों का 2018 में तलाक हो गया। वहीं अब वैनेसा दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही 47 साल की उम्र में वह वुड्स से शादी करने वाली हैं। इसी साल मार्च में पहली बार ये खबर आई थी कि टाइगर वुड्स और वैनेसा ट्रम्प एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैनेसा और टाइगर वुड्स ने दुनिया की नजरों से छिप कर 2024 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, सेकिन जल्दी इसके बारे में सबको पता चल गया। मॉडलिंग और एक्टिंग कर चुकी हैं वैनेसा बता दें कि वैनेसा डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ शादी से पहले भी काफी मशहूर थीं। खास तौर से उन्होंने मॉडलिंग में खूब नाम कमाया। उन्होंने 20 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। इसके अलावा हॉलीवुड के मशहूर एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को भी डेट कर चुकी हैं। वैनेसा ने साल 2003 में आई फिल्म 'समथिंग्स गोटा गिव' के एक दृश्य में भी दिखाई दीं थीं। इसके अलावा 2011 में वह अपने ससुर डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा होस्ट किए गए 'द अपरेंटिस' के एक एपिसोड में दिखाई दीं थी।  पांच बच्चों की मां हैं वैनेसा वैनेसा ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पूर्व पत्नी हैं। दोनों ने 12 नवंबर 2005 में शादी रचाई थी और 2018 में उनका तलाक हो गया। वैनेसा पांच बच्चों की मां हैं और अब दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ रिश्ते में हैं। इसकी पुष्टि अमेरिकी खिलाड़ी ने खुद की। सोमवार को उन्होंने तस्वीर साझा कर कहा- 'प्यार हवा में है और तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी बेहतर है। हम साथ मिलकर जिंदगी की यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं। इस समय हम अपने दिल के करीब सभी लोगों के लिए गोपनीयता की सराहना करेंगे।' 2010 में हुआ था वुड्स का तलाक वैनेसा की तरह वुड्स भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने स्वीडिश मॉडल एलिन नॉर्डग्रेन से शादी रचाई थी, लेकिन 2010 में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद वुड्स का नाम कथित तौर पर अमेरिकी स्कीइंग दिग्गज लिंडसे वॉन और एरिका हरमन के साथ जुड़ा। हालांकि, अब वह वैनेसा के साथ रिलेशनशिप में हैं।  वुड्स की निजी जिंदगी और पिछले रिश्ते टाइगर वुड्स हमेशा अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर रखने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले उनकी शादी एलिन नॉर्डग्रेन से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. वुड्स का हालिया रिश्ता एरिका हरमन के साथ था, जो 2022 में कानूनी विवादों के बाद समाप्त हो गया. हाल ही में वुड्स ने अपने बाएं एच्लीस टेंडन में चोट की वजह से मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर होने की घोषणा की थी. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप टाइगर वुड्स के अच्छे मित्र भी है. हाल ही में जब टाइगर वुड्स की मां का निधन हुआ था तो राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर गोल्फ खिलाड़ी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया था.  

54 साल में पहली बार: शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी के बाद ठोका शतक, बनाया खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली  भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ दिया है। गिल ने 129 गेंदों में 100 रन पूरे किए। इससे पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था। इसके साथ ही शुभमन गिल एक मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। वह सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल का टेस्ट करियर का ये आठवां शतक है।   54 साल बाद गिल ने किया कारनामा भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में शतक और दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। शुभमन गिल 54 साल बाद एक मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 100 रन बनाए। एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा। सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 344 रन बनाए थे। शुभमन गिल नेइस टेस्ट मैच में 369* रन बनाए हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 340 रन बनाए थे। सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में टेस्ट मैच में 330 रन बटोरे थे। इससे पहले गिल पहली पारी के दौरान इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे। उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1979 में ओवल में 221 रन की पारी खेली थी। लीड्स में टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पदार्पण मैच में 147 रन बनाने वाले गिल ने जोश टंग की गेंद पर डीप फाइन लेग पर एक रन लेकर लेकर पारंपरिक प्रारूप में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। वह भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले कप्तानों की सूची में एमएके पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के साथ शामिल हो गए। विराट कोहली के नाम भारत के लिए कप्तान के रूप में सात दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।  

भारत का चौथा विकेट गिर गया है, पंत 65 रन बनाकर आउट हुए, गिल क्रीज पर मौजूद

नई दिल्ली  दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन के 77 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार शतक जड़े। वहीं, मोहम्मद सिराज ने छह विकेट चटकाए। चौथे दिन भारत अपनी बढ़त को 500 तक पहुंचाने की कोशिश करेगा।  भारत का गिरा चौथा विकेट भारत का चौथा विकेट गिर गया है। पंत 65 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 63 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने दूसरी पारी में 243 रन बना लिए हैं। जडेजा क्रीज पर आए हैं। पंत के आउट होने के बाद।

वैभव सूर्यवंशी ने चौथे मेंस यूथ वनडे मैच में रचा इतिहास, सबसे तेज शतक जड़ा, पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड ध्वस्त

नई दिल्ली वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच चौथे मेंस यूथ वनडे मैच में इतिहास रच दिया। वैभव ने शतक जड़कर 12 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया। वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्यवंशी ने 52 गेंद पर शतक पूरा किया और पाकिस्तान के कामराम गुलाम के 53 गेंद पर शतक बनाने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी तेजतर्रार पारी के दौरान 10 चौके और 7 छक्के लगाए।   यूथ वनडे में सबसे तेज शतक     52 गेंद – वैभव सूर्यवंशी – भारत U19 बनाम इंग्लैंड U19 – वॉर्सेस्टर (2025)     53 गेंद – कामरान गुलाम – पाकिस्तान अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 – लीसेस्टर (2013)     68 गेंद – तमीम इकबाल – बांग्लादेश अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 – फतुल्लाह (2005/06)     69 गेंद – राज अंगद बावा – भारत U19 बनाम युगांडा U19 – तारौबा (2021/22)     69 गेंद – शॉन मार्श – ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 बनाम केन्या अंडर 19 – डुनेडिन (2001/02) टेस्ट में मचा चुके हैं धमाका बता दें कि पिछले साल 14 वर्षीय इस खिलाड़ी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ मेंस यूथ टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया था। उन्होंने सिर्फ 56 गेंद पर शतक जड़ा था। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के मोईन अली हैं, जिन्होंने 2005 में 56 गेंद पर शतक लगाया था। इंग्लैंड में जमकर गरज रहा वैभव का बल्ला गौरतलब हो कि सूर्यवंशी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मैच में उन्होंने 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा था, जो किसी भारतीय द्वारा यूथ वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। सूर्यवंशी 31 गेंद पर 86 रन बनाकर आउट हो गए थे। सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने 48 और 45 रन बनाए थे।  

ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी, गिल दे रहे साथ, अर्धशतक बनाने के आउट हुए केएल राहुल

नई दिल्ली  भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन के 77 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार शतक जड़े। वहीं, मोहम्मद सिराज ने छह विकेट चटकाए। चौथे दिन भारत अपनी बढ़त को 500 तक पहुंचाने की कोशिश करेगा।  पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी  ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। वह अलग ही बैजबॉल खेल रहे हैं। भारत ने 169 रन बना लिए हैं। पंत 27 गेंद पर 35 रन बना चुके हैं। गिल 22 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।  अर्धशतक बनाने के आउट हुए केएल राहुल  केएल राहुल अर्धशतक बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। वह 55 रन बना सके। भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए हैं। टीम इंडिया ने कुल 140 रन बना लिए हैं।