News Aazad Bharat

विंबलडन 2025: राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत

लंदन ब्रिटेन की युवा टेनिस स्टार एम्मा राडुकानु ने बुधवार देर रात विंबलडन 2025 के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए 2023 की चैंपियन मार्केटा वोंद्रोशोवा को 6-3, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उनका सामना विश्व नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका से होगा। दो ग्रैंड स्लैम विजेताओं के बीच खेले गए इस मुकाबले में राडुकानु ने सेंटर कोर्ट पर दमदार प्रदर्शन किया। पूर्व चैंपियन होने के बावजूद वोंद्रोशोवा दबाव में दिखीं, जबकि राडुकानु ने आत्मविश्वास के साथ आक्रामक शॉट लगाए। राडुकानु ने मैच के बाद कहा, आज मैंने बहुत अच्छा खेला। कुछ अंक ऐसे थे जिन्हें मैं खुद नहीं समझ पाई कि कैसे बचा लिए। मार्केटा के खिलाफ खेलना कठिन था, वह इस टूर्नामेंट की विजेता रह चुकी हैं। लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने पूरे मैच में अपना खेल बनाए रखा। पहले सेट में राडुकानु ने 4-2 की बढ़त बनाई, हालांकि अगले गेम में उन्होंने अपनी सर्विस गंवा दी। लेकिन वोंद्रोशोवा की फोरहैंड गलती ने राडुकानु को दोबारा ब्रेक दिला दिया और उन्होंने पहला सेट 6-3 से जीत लिया। दूसरे सेट में भी वोंद्रोशोवा की गलतियां जारी रहीं। उन्होंने कई बार फोरहैंड और बैकहैंड में चूक की, जिससे राडुकानु को बढ़त मिलती गई। अंत में वोंद्रोशोवा की एक बैकहैंड गलती ने राडुकानु को जीत दिला दी। राडुकानु अब तीसरे दौर में सबालेंका से भिड़ेंगी, जिन्होंने हाल ही में शानदार फॉर्म में रहते हुए कई बड़ी जीत दर्ज की हैं। यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।  

Team India का बांग्लादेश दौरा टलने की कगार पर, BCB रीशेड्यूलिंग को तैयार

नई दिल्ली टीम इंडिया का अगस्त में होने वाला बांग्लादेश दौरा रीशेड्यूल होने की कगार पर पहुंच चुका है। इसके पीछे का कारण है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को अभी भारत सरकार से बांग्लादेश दौरे पर जाने की अनुमति नहीं मिली है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने भी इस दौरे के रीशेड्यूल होने का हिंट दे दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बुधवार 2 जुलाई को न्यूज एजेंसी एएफपी को इस शेड्यूल को लेकर जानकारी दी थी। इस सीरीज के तहत 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाने थे, जिसकी शुरुआथ 17 अगस्त से ढाका में होने थी। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की मीडिया समिति के अध्यक्ष इफ्तिखार रहमान ने एएफपी को बताया कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि दौरे में देरी हो सकती है। बीसीसीआई ने इस दौरे को लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। रहमान ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए कहा, "यह दौरा एफटीपी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम) का हिस्सा है, इसलिए इसे कैंसल करना कोई विकल्प नहीं है, लेकिन इसे आपसी सहमति से किसी समय पर रीशेड्यूल किया जा सकता है।" अगस्त 2024 में बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विद्रोह के बाद तत्कालीन प्रधान मंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने के बाद ढाका और नई दिल्ली के बीच हाल ही में राजनयिक तनाव के बाद यह अनिश्चितता है। हालांकि, बांग्लादेश की टीम ने पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में भारत का दौरा किया था। दो टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज बांग्लादेश ने खेली थी। फिर देर से नजर आएंगे विराट-रोहित? अगर भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा टला तो फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा की इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूदगी देर से नजर आएगी। विराट और रोहित टी20 के बाद टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में अगर वनडे सीरीज रीशेड्यूल होगी तो इन दोनों की वापसी भी देर से होगी।  

लिवरपूल के फॉरवर्ड डिएगो जोटा का 28 वर्ष की आयु में एक कार दुर्घटना में निधन

जमोरा 10 दिन पहले 22 जून को हुई थी शादी। हिंदू धर्म से होती तो शायद मेहंदी भी नहीं छूटी होती, एक दिन पहले ही तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए अपने चाहने वालों के साथ खुशियों को इजहार किया था। अभी तो बधाइयों का तांता लगा ही था कि एक ऐसी खबर आई, जिसने हर किसी को तोड़कर रख दिया। लिवरपूल के फॉरवर्ड डिएगो जोटा का 28 वर्ष की आयु में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है। इस हादसे में उनके 26 वर्षीय भाई आंद्रे सिल्वा की भी मौत हो गई। सिल्वा पुर्तगाल के दूसरे दर्जे के क्लब पेनाफिल के लिए पेशेवर फुटबॉलर थे। गार्डिया सिविल ने बीबीसी स्पोर्ट को बताया कि जोटा और उनके भाई की मृत्यु गुरुवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 00:30 बजे हुई। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी लेम्बोर्गिनी कार एक टायर फटने के कारण सड़क से उतर गई थी, जब वे एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहे थे, जिसके बाद कार में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास लगी के पेड़ वगैरह भी जलकर खाक हो गए। यह दुखद घटना ऐसे समय में हुई है जब जोटा ने पिछले ही महीने 22 जून को अपनी लंबे समय की पार्टनर रूटे कार्डोसो से शादी की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी समारोह की तस्वीरें भी साझा की थीं। डिएगो जोटा ने पिछले सीजन में लिवरपूल को प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में मदद की थी और जून में नेशंस लीग के फाइनल में पुर्तगाल की स्पेन पर जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ (FPT) के प्रमुख पेड्रो प्रोएंका ने इस खबर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा- पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल पूरी तरह से तबाह हो गया है। उन्होंने जोटा के बारे में कहा- एक अद्भुत खिलाड़ी से कहीं बढ़कर, जिन्होंने लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन किए, डिएगो जोटा एक असाधारण व्यक्ति थे, जिनका सभी टीम के साथी और विरोधी सम्मान करते थे। वह एक संक्रामक खुशी वाले व्यक्ति थे और समुदाय में एक आदर्श थे। नित्यानंद पाठक

विंबलडन 2025 : बोपन्ना-गिल बाहर, युकी भांबरी-गैलोवे युगल के दूसरे दौर में पहुंचे

लंदन विंबलडन 2025 में दिन भारतीय फैंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा। अनुभवी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार सैंडर गिल शुरुआती दौर में हारकर पुरुष युगल स्पर्धा से बाहर हो गए। रोहन बोपन्ना और सैंडर गिल की जोड़ी तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मन जोड़ी केविन क्राविएट्ज और टिम पुएट्ज से एक घंटे और चार मिनट में 3-6, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई। बोपन्ना का 2025 में प्रदर्शन मिश्रित रहा है। वे और उनके जोड़ीदार एडम पावलसेक फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे थे, लेकिन बाहर हो गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल में झांग शुआई के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत के अन्य युगल स्टार युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे ने फ्रांस के मैनुअल गुइनार्ड और मोनाको के रोमेन अर्नेडो को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन पुरुष युगल प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया। एक घंटे और 49 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में 16वीं वरीयता प्राप्त इंडो-अमेरिकन जोड़ी ने अर्नोडो और गुइनार्ड को 7-6(8), 6-4 से हराया। भांबरी पूरे खेल में तेज दिखे और गैलोवे के साथ पूरी तरह से तालमेल बिठाया क्योंकि दोनों ने शुरुआत से ही बढ़त हासिल कर ली थी। भांबरी और उनके साथी के पास अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ने और पहला सेट 7-5 से जीतने का मौका था, लेकिन एक समय पर दो सेट पॉइंट होने के बावजूद वे ऐसा नहीं कर पाए। हालांकि, उन्होंने कोई गलती नहीं की और पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में गुइनार्ड को चोट लग गई, वह अपनी पीठ और गर्दन को पकड़कर जमीन पर गिर गए, लेकिन उन्होंने संघर्ष जारी रखा। हालांकि, भांबरी-गैलोवे अपनी योजना पर अडिग दिखे और जीत के साथ समाप्त हुए। ऋत्विक बोल्लीपल्ली और एन श्रीराम बालाजी अन्य दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जो विंबलडन में अपने-अपने जोड़ीदारों क्रमशः रोमानिया के निकोलस बैरिएंटोस और मैक्सिको के मिगुएल रेयेस-वरेला के साथ खेलेंगे।  

विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह

लंदन विंबलडन 2025 में बुधवार रात खेले गए पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कराज़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन के क्वालिफायर खिलाड़ी ऑली टार्वेट को 6-1, 6-4, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। विश्व रैंकिंग में नंबर 733 पर काबिज टार्वेट के लिए यह मुकाबला किसी सपने से कम नहीं था। घरेलू दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त समर्थन के बीच उन्होंने अल्कराज़ को कड़ी टक्कर देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन दो बार के मौजूदा चैंपियन की दमदार फोरहैंड्स और अनुभव के सामने अंततः वह टिक नहीं सके। 21 वर्षीय टार्वेट, जो अमेरिका के सैन डिएगो में कॉलेज छात्र हैं, ने तीन राउंड के क्वालिफाइंग मुकाबले जीतकर मेन ड्रॉ में जगह बनाई थी। उन्होंने मैच से पहले आत्मविश्वास के साथ कहा था कि वह किसी को भी हरा सकते हैं — जिसमें अल्कराज़ भी शामिल हैं। पहले सेट में टार्वेट ने आठ ब्रेक पॉइंट्स बनाए लेकिन अल्कराज़ ने जबरदस्त रक्षात्मक खेल दिखाते हुए केवल एक गेम गंवाया और दो बार टार्वेट की सर्विस तोड़कर सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट की शुरुआत में टार्वेट ने अल्कराज़ की सर्विस ब्रेक कर 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन अल्कराज़ ने तुरंत वापसी करते हुए अगले चार पॉइंट्स जीतकर मैच पर फिर से नियंत्रण जमा लिया। नौवें गेम में एक और ब्रेक के साथ उन्होंने दूसरा सेट भी जीत लिया। तीसरे सेट में अल्कराज़ ने 3-2 की बढ़त ली, लेकिन टार्वेट ने फिर ब्रेक कर बराबरी की। हालांकि, अल्कराज़ ने जवाब में अगले चार पॉइंट जीतकर निर्णायक बढ़त बनाई और मैच को अपने पक्ष में समाप्त किया। मैच समाप्त होने पर अल्कराज़ ने एक तेज़ सर्विस विनर के साथ जीत दर्ज की। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से न केवल विजेता का बल्कि पराजित टार्वेट की मेहनत का भी सम्मान किया। मैच के बाद अल्कराज़ ने कहा, मुझे उसका खेल बहुत पसंद आया। मुझे पता था कि शुरुआत से ही मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। यह मायने नहीं रखता कि वह विश्व रैंकिंग में 700वें स्थान पर था। मैं उसके खेल से बहुत प्रभावित हुआ। उसने वाकई शानदार मुकाबला खेला।  

ओमकार साल्वी को आगामी 2025/26 घरेलू सत्र के लिए मुंबई की सीनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच बरकरार रखा गया

मुंबई ओमकार साल्वी को आगामी 2025/26 घरेलू सत्र के लिए मुंबई की सीनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच बरकरार रखा गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एमसीए ने कहा कि संजय पाटिल भी सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे। मुंबई ने 2024/25 के घरेलू सत्र में साल्वी की कोचिंग में 27 साल के अंतराल के बाद ईरानी कप जीता, साथ ही रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जीती। साल्वी आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच भी थे। एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने एक बयान में कहा, “पिछले दो सत्रों में उनके शानदार नेतृत्व और कोचिंग ने टीम के मजबूत प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की उनकी क्षमता असाधारण है।” एमसीए ने पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर अंकित चव्हाण को मुंबई अंडर-14 पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। चव्हाण राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के उन तीन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन पर 2013 स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल होने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन जब उनका प्रतिस्पर्धी क्रिकेट प्रतिबंध घटाकर सात साल कर दिया गया, तो चव्हाण ने कर्नाटक स्पोर्ट्स क्लब के लिए मुंबई में क्लब क्रिकेट खेला और बाद में अपनी लेवल-1 कोचिंग परीक्षा पास की। अपने खेल करियर में, चव्हाण ने 13 आईपीएल कैप अर्जित किए, साथ ही मुंबई के लिए 18 प्रथम श्रेणी मैच और 20 लिस्ट ए गेम भी खेले। 2025-26 घरेलू सत्र के लिए मुंबई के कोच और चयनकर्ता- पुरुषों के मुख्य कोच सीनियर: ओंकार साल्वी, अंडर-23: किरण पोवार, अंडर-19: संदेश कावले, अंडर-16: नीलेश मसूरकर, और अंडर-14: अंकित चव्हाण। चयन समितियां वरिष्ठ: संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जितेंद्र ठाकरे, विक्रांत येलिगाती, और दीपक जाधव। अंडर-19: रवि कुलकर्णी (अध्यक्ष), प्रशांत सावंत, जुल्फिकार पारकर, अमित दानी और उमेश गोतखिंदीकर। अंडर-16: मंदार फड़के (अध्यक्ष), जूड सिंह, सुधाकर हरमलकर, अमोल भालेकर और जयप्रकाश जाधव। अंडर-14: श्रीधर मांडले (अध्यक्ष), अजीम खान, संतोष जगताप, मनीष बंगेरा और सुनील कुलकर्णी। महिला मुख्य कोच सीनियर: सुनेत्रा परांजपे, अंडर-23: अजय कदम, अंडर-19: सुनील गावड, और अंडर-15: विकास साटम चयन समितियां वरिष्ठ: लया फ्रांसिस (अध्यक्ष), अपर्णा चव्हाण, श्रद्धा चव्हाण, कल्पना कार्डोसो, और संगीता कामत अंडर-19: सुनीता सिंह (चेयरपर्सन), शीतल सकरू, वीणा परलकर, कल्पना मुरकर और सीमा पुजारे। अंडर-15: मनीष मोरे (अध्यक्ष), आशीष महादेश्वर, स्वाति पाटिल, नैन्सी दारूवाला और नीलिमा पाटिल।  

टीएनपीएल 2025: आर अश्विन का TNPL में बल्ले और गेंद से तूफानी प्रदर्शन, अकेले दम पर जिताया एलिमिनेटर

नई दिल्ली  तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी टीएनपीएल 2025 के प्लेऑफ्स के मैच खेले जा रहे हैं। बुधवार 2 जुलाई को एलिमिनेटर मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स का सामना ट्रिची ग्रैंड चोलस से हुआ। इस मुकाबले में पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन छाए रहे। डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान आर अश्विन ने पहले तो गेंद से और फिर बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाकर क्वालीफायर 2 का टिकट दिलाया। आर अश्विन की टीम अब फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है। दरअसल, आर अश्विन ने टीएनपीएल 2025 के इस एलिमिनेटर मैच में ट्रिची ग्रैंड चोलस के खिलाफ पहले तो 4 ओवर में 28 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले, जबकि बाद में वे ओपनिंग करने उतरे तो उन्होंने ऐसी पारी खेली, जिससे टीम जीत के करीब पहुंची, क्योंकि जब वे आउट हुए थे तो मैच लगभग खत्म हो गया था। महज 11 रन जीत के लिए और चाहिए थे। अश्विन ने 48 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 172.92 का रहा। इस लीग में कुछ और बेहतरीन पारियां वे खेल चुके हैं। बता दें कि आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद आईपीएल और इस लीग में ही एक्टिव हैं। उन्होंने आईपीएल में इस साल चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वे बल्ले और गेंद से फ्लॉप ही नजर आए। वहीं, अब इस लोकल टी20 लीग में वे छाए हुए हैं। कभी बल्ले तो कभी गेंद से कभी-कभार गेंद और बल्ले से सामने वाली टीम को पस्त कर देते हैं। वे कप्तानी भी करते हैं तो उन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी अपनी टीम के लिए लड़ने की होती है। डिंडीगुल ड्रैगन्स को अब क्वालीफायर 2 में चेपॉक सुपर गिलीज से 4 जुलाई को भिड़ना है। इसके बाद फाइनल खेला जाएगा।  

तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने मौके गंवाने का जताया अफसोस, कहा- रिव्यू के नियम बदले जाएं

नई दिल्ली इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने स्वीकार किया कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अंपायरों के कुछ फैसले भारत के पक्ष में जाने के बाद वह निराश हो गए थे। वोक्स अपनी शानदार लाइन और लेंथ के साथ मेजबान टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने पहले दिन 18 ओवर में 59 रन देकर दो विकेट लिए। वोक्स की गेंदबाजी पर इंग्लैंड ने दो रिव्यू लिए जिन पर तीसरे अंपायर का फैसला भारत के पक्ष में गया। इस तेज गेंदबाज ने इसे निराशाजनक करार दिया। वोक्स ने बुधवार को पहले दिन खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह वास्तव में निराशाजनक था। जब आप टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होते हैं तो भावनाएं हावी हो जाती हैं। अगर ये फैसले हमारे पक्ष में होते तो दिन पूरी तरह से अलग होता, लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट है और हम इन चीजों को आत्मसात करके आगे बढ़ते हैं। ’’ इनमें से पहला मामला सातवें ओवर में आया, जब भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन था और वोक्स ने यशस्वी जायसवाल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की थी। दूसरा मामला 11वें ओवर में आया, जब भारत का स्कोर एक विकेट पर 21 रन था और करुण नायर भी इसी तरह के रिव्यू से बच गए। दोनों अवसरों पर डीआरएस से पता चला कि गेंद स्टंप से टकराती, लेकिन यह बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला के नॉट आउट के फैसले को पलटने के लिए पर्याप्त नहीं था। वोक्स ने कहा, ‘‘अगर यह फैसले हमारे पक्ष में जाते तो हम उनका स्कोर तीन विकेट पर 30 रन कर सकते थे और तब स्थिति पूरी तरह से भिन्न होती। यह फैसले हमारे पक्ष में भी जा सकते थे लेकिन हम इस खेल को इसी तरह से खेलते हैं।  जायसवाल ने 87 और नायर ने 31 रन बनाए, जिसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 114 रन बनाकर पारी को संभाला और स्टंप तक अपनी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 310 रन तक पहुंचाया। हालांकि वोक्स ने माना कि डीआरएस ने क्रिकेट में निर्णय लेने की प्रक्रिया में सामान्य सुधार किया है, लेकिन उन्होंने इसमें एक विशेष बदलाव की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘निर्णय समीक्षा प्रणाली ने सामान्य तौर पर अच्छे फैसले दिए हैं लेकिन मैं केवल यही कहना चाहूंगा कि यदि बल्लेबाज गेंद को छोड़ने का निर्णय लेता है और गेंद तब भी स्टंप्स पर लग रही है, तो मुझे लगता है कि उसे आउट दिया जाना चाहिए।’’  

‘वर्ल्ड क्लास है गिल!’ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने किया भविष्य का बड़ा ऐलान

मुंबई पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल की सोची-समझी रणनीति और हाव भाव में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी के लक्षण हैं जिनका भविष्य उज्जवल नजर आता है। गिल ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दूसरा शतक जड़ा और बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक नाबाद 114 रन (216 गेंद, 12 चौके) बनाकर भारत को पांच विकेट पर 310 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट ने 'जियो हॉटस्टार' से कहा, "उनके हाव भाव और जिस तरह से उन्होंने रन बनाए वह उल्लेखनीय है। इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ उनके नियंत्रण ने ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया कि वह जिम्मेदारी ले रहे हैं और आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, ‘‘उनकी रणनीति स्पष्ट थी। मैं क्रीज पर टिका रहूंगा और मैं कल फिर से खेलूंगा। मैं सुनिश्चित करूंगा कि हम जीत की स्थिति में पहुंचें। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनका भविष्य उज्जवल है।’’ ट्रॉट ने कहा, ‘‘उन्होंने एक सोची समझी रणनीति से बल्लेबाजी की जिसमेंं उनका आत्मविश्वास साफ नजर आता था। कप्तान के रूप में इस तरह के प्रदर्शन से टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।’’  

विंबलडन 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज की जीत से शुरुआत

लंदन  विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 2025 में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलड़ी और तीन बार ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट अलेक्जेंडर ज्वेरेव सबसे बड़े उलटफेर का शिकार हो गए. 72वीं रैंकिंग के आर्थर रिंडरक्नेच ने उन्‍हें पहले दौर से बाहर कर दिया है. ज्वेरेव और रिंडरक्नेच के बीच मुकाबला 4 घंटे 40 मिनट तक चला.पांच सेट तक चले इस मुकाबले  7-6 (3), 6-7 (8), 6-3, 6-7 (5), 6-4 से हार का सामना करना पड़ा. रिंडरक्नेच का ऑल इंग्लैंड क्लब में 1-4 का करियर रिकॉर्ड था. वह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में 18 बार तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.  पिछले साल विंबलडन और इस साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनलिस्ट रहे सातवें नंबर के खिलाड़ी लोरेंजो मुसेट्टी भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए. उन्हें निकोलोज बेसिलशविली ने बाहर का रास्ता दिखाया. दुनिया में 126वें नंबर के खिलाड़ी और यहां क्‍वालिफायर बेसिलशविली अपने पिछले 31 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में केवल एक बार चौथे दौर तक पहुंच पाए हैं.. दुनिया की नंबर-3 टेनिस स्टार जेसिका पेगुला विम्बलडन-2025 के पहले राउंड में उलटफेर का शिकार हो गई हैं। तीसरी सीड पेगुला को वर्ल्ड रैंकिंग में 116वें नंबर की खिलाड़ी एलिसाबेटा कोकियारेटो ने महज 58 मिनट में हरा दिया। 31 साल की अमेरिकी खिलाड़ी ने यह मैच सीधे सेट में 6-2, 6-3 से गंवाया। यह उनका इस साल का सबसे खराब प्रदर्शन है। पेगुला पिछले 5 साल में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पहले राउंड से बाहर हुई हैं। इससे पहले वे 2020 में फ्रेंच ओपन के पहले दौर से बाहर हुई थी। पेगुला से पहले डेनियल मेदवेदेव और 8वीं सीड होल्गर रून उलटफेर का शिकार हुए। डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज की जीत से शुरुआत 2 बार के चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने जीत से शुरुआत की। उन्होंने इटली के फैबियो फोगनिनी को 4 घंटे से ज्यादा चले मैच में 7-5, 6-7 (5-7), 7-5, 2-6, 6-1 से हराया। अब उनका मुकाबला 21 साल के टार्वेट से होगा, जिन्होंने विंबलडन में अपने पहले मैच में स्विट्जरलैंड के लिएंड्रो रीडी को हराया है। सबालेंका की वर्ल्ड नंबर-1 रहते 50वीं जीत दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने टूर्नामेंट में बेहतरीन जीत से आगाज किया। सबालेंका ने कनाडा की कार्सन ब्रेंस्टीन को लगातार सेट में 6-1, 7-5 से हराया। यह सबालेंका की वर्ल्ड नंबर-1 रहते ​हुए विमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) में 50वीं जीत रही। वे ऐसा करने वाली 9वीं ​खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले, हिंगिस, सेरेना, डेवनपोर्ट, जस्टिन हेनिन, वोज्नियाकी, अजारेंका, बार्टी और स्वातेक ने ऐसा कर चुकी है। डेनियल मेदवेदेव और 8वीं सीड होल्गर रून पहले राउंड में उलटफेर का शिकार हुए डेनियल मेदवेदेव और टूर्नामेंट के 8वीं सीड होल्गर रून पहले राउंड में उलटफेर का शिकार हुए। रून को निकोलस जैरी ने 4-6, 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 और मेदवेदेव को बेंजामिन बोंजी ने 7-6, 3-6, 7-6, 6-2 से हराया। गॉफ भी बाहर विंबलडन में मंगलवार को उलटफेर का दौर जारी रहा और महिला एकल में खिताब की प्रबल दावेदार गॉफ भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई. उन्हें दयाना यास्त्रेम्स्का ने 7-6 (3), 6-1 से हराया. इस तरह से विंबलडन में पहले दो दिन में 23 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी (13 पुरुष और 10 महिला) दूसरे दौर में पहुंचने में असफल रहे.दूसरे दिन बाहर होने वाले वरीय पुरुष खिलाड़ियों में 18वें नंबर के उगो हम्बर्ट, 27वें नंबर के डेनिस शापोवालोव, 28वें नंबर के अलेक्जेंडर बुब्लिक और 30वें नंबर के एलेक्स मिशेलसन शामिल थे.  जोकोविच आगे बढ़े नोवाक जोकोविच ने पेट की समस्या के बावजूद चार सेट तक चले मैच में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई. जोकोविच ने पहले दौर के मैच में पेट की समस्या के कारण दो बार डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी, लेकिन आखिर में वह एलेक्जेंडर मुलर को 6-1, 6-7 (7), 6-2, 6-2 से हराने में सफल रहे.