News Aazad Bharat

सबालेंका ने विंबलडन में एक उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में लौरा सीगेमंड को मामूली अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

 लंदन  विम्बलडन 2025 क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान बेलारूस की आर्यना सबालेंका का मुकाबला जर्मनी की लौरा सिएगेमंड के खिलाफ था (Credit: AP) ड‍िफेंड‍िंग चैम्प‍ियन और धाकड़ ख‍िलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने ब्रिटेन के कैमरन नॉरी को 6-2, 6-3, 6-3 से हराकर लगातार तीसरी बार व‍िम्बलडन के सेमीफाइनल में जगह बना ली. उनका मुकाबला सिर्फ 99 मिनट चला. अल्कारेज अब सेमीफाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के सामने होंगे. कार्लोस की यह विम्बलडन में लगातार 19वीं जीत रही. वहीं महिला वर्ग में वर्ल्ड नंबर 1 आर्यना सबालेंका ने जर्मनी की लॉरा सिएगेमंड को तीन सेट के कड़े मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-4 से हराया. यह मैच करीब तीन घंटे चला. सबालेंका का कहना था कि वह हार के करीब थीं और सोच रही थीं कि अब टिकट बुक करवा लेने चाहिए, लेकिन उन्होंने वापसी की और जीत दर्ज की. सबालेंका अब तीसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं (पहले 2021 और 2023 में भी पहुंची थीं).  सबालेंका अब टूर्नामेंट में बची हुई टॉप 6 खिलाड़ियों में से अकेली हैं. उनके सामने अब अगले मैच में अमेरिका की अमांडा अनीसिमोवा होंगीं.  वहीं अनीसिमोवा ने रूस की अनास्तासिया पावल्युचेनकोवा को 6-1, 7-6 (11/9) से हराकर पहली बार विम्बलडन सेमीफाइनल में जगह बनाई.  उन्होंने कहा- टाई-ब्रेक बहुत तनावपूर्ण था, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि सेमीफाइनल में पहुंच गई. अनीसिमोवा 2023 में मानसिक हेल्थ के कारण 8 महीने खेल से दूर थीं.  वहीं, कोर्ट नंबर वन पर टेलर फ्रिटज ने रूस के करेन खाचानोव को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 (7/4) से हराकर अपने पहले व‍िम्बलडन सेमीफाइनल में जगह बनाई. मैच के दौरान एक तकनीकी गड़बड़ी हुई, जहां लाइन-कॉल मशीन ने गलत "फॉल्ट" का फैसला दिया. खाचानोव ने कहा- मुझे लाइन अंपायर ही ज्यादा सही लगते हैं, मशीन पर पूरी तरह भरोसा करना थोड़ा डरावना है. 

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा की

ऑकलैंड न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा कर दी। यह सीरीज़ 30 जुलाई से बुलावायो में शुरू होगी। तेज़ गेंदबाज़ मैट फिशर को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। फिशर के साथ तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में नाथन स्मिथ, विल ओ’रूर्क और जैकब डफी शामिल हैं। वहीं, बेन सीयर्स साइड इंजरी के कारण सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। उन्हें ठीक होने में दो से चार हफ्तों का समय लग सकता है। कप्तान केन विलियमसन, काइल जैमीसन और माइकल ब्रेसवेल इस टेस्ट सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, जैमीसन अपने पहले बच्चे के जन्म की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वहीं विलियमसन ने अपने खेल कार्यक्रम को संतुलित करने के लिए यह सीरीज़ छोड़ने का निर्णय लिया है। ब्रेसवेल 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में व्यस्त हैं, जिसे पहले से उनके केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया था। स्पिनर एजाज पटेल की टीम में वापसी हुई है। वह आखिरी बार भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत का हिस्सा थे। बल्लेबाज़ हेनरी निकोल्स को भी 2023 के बाद पहली बार टीम में जगह मिली है। गौरतलब है कि यह दोनों टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा नहीं होंगे। न्यूजीलैंड टेस्ट टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिच सेंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग।  

चेल्सी के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले बोले मैनेजर रेनाटो गौचो, इतिहास रचने उतरी है फ्लुमिनेंस

न्यूयॉर्क फीफा क्लब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले फ्लुमिनेंस के मैनेजर रेनाटो गौचो ने कहा है कि उनकी टीम अमेरिका में इतिहास रचने के मकसद से आई है। मंगलवार को चेल्सी के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेनाटो ने माना कि उनकी टीम यूरोपीय क्लबों के मुकाबले वित्तीय रूप से कमजोर है, लेकिन आत्मविश्वास, अनुशासन और समर्पण ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है। रेनाटो ने कहा, “फ्लुमिनेंस को अक्सर ‘अग्ली डक्लिंग’ कहा जाता है, लेकिन इसके बावजूद हमने यह दिखाया है कि हम फाइनल तक पहुंच सकते हैं और क्लब वर्ल्ड कप जीत भी सकते हैं।” उन्होंने बताया कि फ्लुमिनेंस जैसे रियो डी जनेरियो स्थित क्लब के पास चेल्सी, रियल मैड्रिड या पेरिस सेंट-जर्मेन जैसे क्लबों की तुलना में महज़ 10% से भी कम वित्तीय क्षमता है। उन्होंने कहा, “बड़े क्लबों के पास दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को साइन करने की पूरी क्षमता होती है। लेकिन हमने यहां तक मेहनत, विनम्रता और आत्म-विश्वास से पहुंचा है।”  फ्लुमिनेंस ने ग्रुप एफ में दूसरा स्थान हासिल किया था और फिर नॉकआउट चरण में इंटर मिलान व अल हिलाल को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। दूसरी ओर, चेल्सी ने ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहते हुए बेनफिका और पाल्मेइरस को पछाड़ा है। रेनाटो ने चेल्सी के तेज़ और तकनीकी रूप से सक्षम फॉरवर्ड्स की तारीफ करते हुए कहा, “उनके पास दो तेज़ विंगर हैं जो एक-के-बनाम-एक मुकाबलों में बहुत प्रभावी हैं और जोआओ पेड्रो एक शानदार स्ट्राइकर है। मिडफील्ड में भी सोच समझकर खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी टीम अपना आक्रामक खेल जारी रखेगी। उन्होंने कहा “हम हमेशा प्रतिद्वंद्वी की ताकत को सीमित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब गेंद हमारे पास होती है तो हम खुलकर खेलते हैं, और यही हमारी सफलता का मंत्र है।” हालांकि रेनाटो ने अपने शुरुआती प्लेइंग इलेवन या फॉर्मेशन का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि इस टूर्नामेंट में उनकी रणनीतिक लचीलापन उनकी सफलता का बड़ा कारण रहा है। उन्होंने कहा, “मैंने टूर्नामेंट में दो बार फॉर्मेशन बदला और हर बार हमें अच्छे नतीजे मिले।” न्यू जर्सी स्थित मेटलाइफ स्टेडियम में होने वाले इस मैच का विजेता फाइनल में पेरिस सेंट-जर्मेन या रियल मैड्रिड से भिड़ेगा। रेनाटो ने साफ कहा कि उनकी टीम केवल सेमीफाइनल तक पहुंचकर संतुष्ट नहीं होगी। उन्होंने कहा, “क्या हमने अब तक इतिहास रचा है? हां। क्या हम खुश हैं? बिल्कुल। लेकिन हमारा लक्ष्य इससे आगे का है – हम फाइनल में पहुंचना चाहते हैं।”  

तेज गेंदबाज कुंदई मातिगिमु पर खतरनाक खेल के लिए जुर्माना लगा, डिमेरिट अंक भी मिला

बुलावायो  जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज कुंदई मातिगिमु पर यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ‘अनुचित और खतरनाक' तरीके से गेंद फेंकने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया। यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 72वें ओवर के दौरान हुई जब मातिगिमु ने गेंदबाजी करने के बाद वापसी आई गेंद को रोका और बल्लेबाज लुआन डि प्रीटोरियस की ओर फेंका जो उनकी कलाई पर लगी।  मातिगिमु ने खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.9 का उल्लंघन किया। आईसीसी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि यह ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी पर या उसके पास अनुचित और/या खतरनाक तरीके से गेंद (या क्रिकेट उपकरण का कोई अन्य सामान) फेंकने' से संबंधित है। इस तेज गेंदबाज ने अपराध और मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई नहीं हुई।  यह 24 महीने की अवधि में जिम्बाब्वे के इस तेज गेंदबाज का पहला अपराध था। दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान वियान मुल्डर के नाबाद 367 रन की बदौलत पहली पारी पांच विकेट पर 626 रन बनाकर घोषित की। जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।   

तीसरे मैच से पहले जेम्स एंडरसन ने मेजबान टीम को अपने पेस अटैक में जोफ्रा आर्चर को शामिल करने की दी सलाह

लंदन इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मुकाबला 336 रनों के बड़े अंतर से हार गई है। सीरीज के तीसरे मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मेजबान टीम को अपने पेस अटैक में जोफ्रा आर्चर को शामिल करने की सलाह दी है। एंडरसन के अनुसार, मेजबान टीम को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को शामिल करके एक चांस लेना चाहिए। बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में यह मुकाबला खेलेगी। भारत ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से गंवाया था, जिसके बाद उसने एजबेस्टन में 336 रन से जीत दर्ज की। यह टेस्ट इतिहास में भारत की इस मैदान पर पहली जीत रही। फिलहाल पांच मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। जोफ्रा आर्चर पिछले सप्ताह एजबेस्टन में इंग्लैंड की टीम से जुड़े थे। वह साल 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले, लेकिन हाल ही में ससेक्स के लिए प्रथम श्रेणी स्तर पर लाल गेंद से वापसी की है। एंडरसन ने ‘आईसीसी’ से कहा, “आप उनके ओवरों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाकर उन्हें सीरीज के आखिरी मुकाबलों में खिलाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो सकती है। मुझे लगता है कि वह खेलेंगे। उन्होंने ससेक्स के लिए एक मैच खेला है, एजबेस्टन में टीम के साथ रहे और थोड़ी गेंदबाजी भी की थी। मेरा मानना है कि उन्हें खिलाना ही चाहिए। यह मुकाबला बहुत अहम है। इसे ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता।” इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने हालांकि आर्चर की वापसी की गारंटी नहीं दी है, लेकिन उन्होंने यह बताया है कि दाएं हाथ का यह खिलाड़ी फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध है। ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, “जोफ्रा फिट दिख रहे हैं। वह मजबूत दिख रहे हैं। वह खेलने के लिए तैयार दिख रहे हैं। जोफ्रा भी उत्साहित हैं। वह स्पष्ट रूप से अपनी चोटों और टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहने के दौर से गुजर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, “हम सभी जानते हैं कि जोफ्रा टेस्ट क्रिकेट में क्या हासिल करने में सक्षम हैं। हमें उम्मीद है कि जब उनके लिए मौका आएगा, तो वह फिर से पहले जैसा मुकाम हासिल करने और उसमें सुधार करने में सक्षम होंगे।” एजबेस्टन टेस्ट गंवाने के कुछ घंटों बाद ही इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए 16 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया था। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपने दल में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को शामिल किया है। तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।  

विंबलडन के दौरान यानिक सिनर चोटिल, करवाना होगा ‘एमआरआई स्कैन’

लंदन विंबलडन के चौथे दौर में ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ मुकाबले के शुरुआती चरण में यानिक सिनर गिरकर चोटिल हो गए, जिसके बाद वर्ल्ड नंबर-1 सिनर चोट की जांच के लिए ‘एमआरआई स्कैन’ कराने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, सिनर विंबलडन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं, क्योंकि ग्रिगोर दिमित्रोव को चोट के कारण मैच छोड़ना पड़ा। चौथे दौर के मैचअप के पहले ही गेम में सिनर हार की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी बीच जमीन पर एक सहज दिखने वाली स्लाइड के दौरान उनकी कोहनी में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें ‘मेडिकल टाइमआउट’ मिला। हाल ही में अपने फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर से अलग होने के बाद, सिनर अब अपनी कोहनी के इलाज के लिए एटीपी टूर के फिजियो की मदद लेंगे। सिनर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “उस तरह गिरना काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। मैंने वीडियो देखी, तो लगा कि यह गंभीर नहीं था, लेकिन फिर भी मुझे काफी दर्द महसूस हुआ, खासकर सर्व और फोरहैंड पर। मैं दर्द को महसूस कर सकता था। अब देखते हैं, कल चोट की जांच करेंगे, फिर तय करेंगे आगे क्या करना है।” उन्होंने आगे कहा, “यहां एटीपी के अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट हैं। डॉक्टर भी अच्छे हैं। जैसा कि मैंने कहा, एमआरआई से पता चलेगा कि कहीं कोई गंभीर बात तो नहीं है, और फिर उसी के अनुसार इलाज किया जाएगा।” इस मुकाबले में ग्रिगोर दिमित्रोव दो सेट से आगे चल रहे थे। इसी बीच दिमित्रोव अपने दाहिने हाथ के नीचे ‘पेक्टोरल मसल्स’ को पकड़कर मैदान पर गिर पड़े। जब तक उन्होंने गेम खत्म किया, तब तक वह दर्द से कराह रहे थे। दिमित्रोव अपनी सर्विसिंग आर्म को मुश्किल से उठा पाए और चोटिल होने के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा। यह लगातार पांचवां ग्रैंड स्लैम है, जिसमें उन्हें मैच के बीच में ही हटना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सिनर का सामना अमेरिका के बेन शेल्टन से होगा।  

शादी का वादा कर किया शोषण, यश दयाल पर लगा आरोप, FIR दर्ज

गाजियाबाद गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की गई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यश ने शादी का वादा करके उसका शोषण किया। सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, शादी का वादा कर किया शोषण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 5 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए यश दयाल और पीड़िता की मुलाकात हुई थी। शुरुआत दोस्ती से हुई जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। पीड़िता का कहना है कि यश ने उसे शादी का भरोसा दिलाया था। दोनों ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद यश ने बेंगलुरु समेत कई शहरों में उसे होटल और रिसॉर्ट्स में ले जाकर शारीरिक और मानसिक शोषण किया। FIR दर्ज, 10 साल तक की हो सकती है सजा, जांच जारी बताया जा रहा है कि पहले भी इस मामले में पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन यश दयाल के परिवार ने इसे साजिश करार दिया था। अब गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 69 के तहत गैरजमानती FIR दर्ज की गई है। अगर यश दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है। पीड़िता ने पुलिस को यश के साथ हुई इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया चैट के कई सबूत भी दिए हैं, जो उनके आरोपों को मजबूत करते हैं। प्रशासन मामले की गहराई से जांच कर रहा है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस बीच, यश दयाल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

विराट कोहली की विंबलडन वाली पोस्ट पर फैंस की चुटकी – अब रिटायरमेंट का वक्त आ गया?

नई दिल्ली भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब आपको सिर्फ और सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आएंगे, क्योंकि वे दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। इस बीच वे अपने परिवार के साथ लंदन में हैं और काफी समय से वहीं रहते हुए आ रहे हैं। इसी दौरान वे सात जुलाई को नोवाक जोकोविच का मुकाबला देखने के लिए विंबलडन के टेनिस एरेना में नजर आए। हालांकि, कुछ फैंस को ये बात तीर सी चुभ गई, क्योंकि जिस खिलाड़ी का समर्थन करने के लिए वे पहुंचे थे, वह उनसे दो साल बड़ा है और विराट ने दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है।   विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन में पहुंचे थे। विराट कोहली ने नोवाक जोकोविच की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की और इस दिग्गज की सराहना की। नोवाक जोकोविच का भी रिप्लाई इस पोस्ट पर आया। हालांकि, बात इतनी सी नहीं है। कुछ फैंस इस बात से नाराज हैं कि विराट कोहली ने 36 साल की उम्र में रिटायरमेंट (दो फॉर्मेट से) ले लिया है, जबकि 38 साल के नोवाक जोकोविच अभी भी अपना 100 फीसदी दे रहे हैं। ऐसे में फैंस का कहना है कि 36 साल के क्रिकेटर रिटायर होकर 38 साल के खिलाड़ी को सपोर्ट कर रहे हैं। ये दुखद है। हालांकि, फैंस का एक तबका इस जोड़ी की तारीफ कर रहा है। वैसे भी विंबलडन में भारतीय क्या किसी भी क्रिकेटर का जाना अब आम हो गया है। एमएस धोनी से लेकर रोहित शर्मा और खुद विराट कोहली इस टूर्नामेंट को देखते हुए नजर आ चुके हैं। इंग्लैंड के क्रिकेटर तो अक्सर विंबलडन के मैच देखने के लिए पहुंच जाते हैं। नोवाक जोकोविच की बात करें तो वे राउंड 16 का अपना मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं, जहां से सेमीफाइनल और फिर फाइनल का सफर भी वे तय कर सकते हैं।  

मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक मचाई खलबली, लारा का रिकॉर्ड खतरे में

 बुलावायो  बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट मैच में मुल्डर ने तिहरा शतक (300 रन) जड़कर वर्ल्ड क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान पहली पारी में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वियान मुल्डर का ऐतिहासिक तिहरा शतक 27 साल के वियान मुल्डर को इस टेस्ट में नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा और स्टैंड-इन कप्तान केशव महाराज की मौजूदगी में साउथ अफ्रीका की कमान सौंपी गई थी. महाराज को पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान ग्रोइन इंजरी हो गई थी, जिसके बाद मुल्डर को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली. यह उनके करियर का पहला मौका था जब वह साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी करने उतरे. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मुल्डर ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए न केवल अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारा, बल्कि एक ऐसी पारी खेली जो क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी. वियान मुल्डर ने 297 गेंदों का सामना करते हुए तिहरा शतक जड़ा, इस दौरान उन्होंने 38 चौके और 3 छक्के लगाए. ये टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक भी है. उनसे आगे इस लिस्ट में सिर्फ वीरेंद्र सहवाग हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 278 गेंदों पर ये कारनामा किया था. वहीं, वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज भी बने हैं, जिसने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है. इससे पहले सिर्फ हाशिम आमला इस मुकाम तक पहुंच सके थे. रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम वियान मुल्डर ने अपनी इस पारी के साथ कई बड़े कारनामे किए हैं. वह वीरेंद्र सहवाग के बाद 300 से कम गेंदों में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 300 रन बनाने वाले सबसे युवा टेस्ट कप्तान बनने के बॉब सिम्पसन के 61 साल के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. अब वह सबसे युवा कप्तान बन गए हैं, जिसने टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 रन (Fastest 300s in Test Cricket) 278 गेंद – वीरेंद्र सहवाग बनाम SA 297 गेंद – वियान मुल्डर  बनाम ZIM* 310 गेंद – हैरी ब्रूक बनाम PAK 362 गेंद – मैथ्यू हेडन बनाम ZIM 364 गेंद – वीरेंद्र सहवाग बनाम PAK इसके अलावा वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलनेवाले कप्तान बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर एक पारी में 277 रन बनाए थे.  टेस्ट पारी में साउथ अफ़्रीकी कप्तानों द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर  300* – वियान मुल्डर बनाम ज़िम्बाब्वे, 2025* 277 – ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, 2003 259 – ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, 2003 234 – ग्रीम स्मिथ बनाम पाकिस्तान, 2013 इसके अलावा मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. मुल्डर ने ऐसा कर बॉब सिम्पसन के 61 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके साथ-साथ मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. उनसे पहले साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था. साल 2012 में हाशिम अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 311 रन की पारी खेली थी.  टेस्ट में तिहरे शतकों के बारे में रोचक तथ्य कुल तिहरे शतक: 33 इस उपलब्धि को हासिल करने वाले खिलाड़ियों की संख्या: 29 पहला तिहरा शतक: 1930 में एंडी सैंडहम (325) सबसे हालिया तिहरा शतक: 2025 में वियान मुल्डर (300*) सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: 2004 में ब्रायन लारा (400*) सबसे तेज़ तिहरा शतक: 2008 में वीरेंद्र सहवाग (278 गेंद) सबसे कम उम्र के तिहरे शतक: गारफील्ड सोबर्स (21 साल, 216 दिन) सबसे उम्रदराज तिहरा शतक: एंडी सैंडहम (39 साल, 275 दिन)  

पृथ्वी शॉ ने मुंबई की टीम को कहा टाटा … अब घरेलू क्रिकेट में इस स्टेट से खेलेंगे

 मुंबई भारतीय बल्लेबाज और मुंबई के पूर्व खिलाड़ी पृथ्वी शॉ आगामी घरेलू सत्र के लिए सोमवार को महाराष्ट्र की टीम के साथ जुड़ गये हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने इसकी घोषणा की। शॉ ने किसी और राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए पिछले महीने मुंबई क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग की थी, जिस पर उसकी संचालन समिति ने मुहर लगा दी थी। शॉ को खराब फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण मुंबई की लाल गेंद टीम से बाहर कर दिया गया था । उन्होंने मुंबई के लिए अपना पिछला मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने यहां जारी बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के आक्रामक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आधिकारिक तौर पर मुंबई क्रिकेट संघ से अलग हो गये हैं और वह आगामी घरेलू सत्र में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इस रणनीतिक बदलाव को भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण विकास के रूप में देखा जा रहा है, जिससे महाराष्ट्र की टीम और मजबूत होगी। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं पृथ्वी शॉ शॉ ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मैच जीतने की क्षमता से इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावित किया है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा, ‘उनके शामिल होने से रुतुराज गायकवाड़, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, मुकेश चौधरी और रजनीश गुरबानी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों वाली पहले से ही प्रतिभाशाली टीम की मजबूती और बढ़ेगी। शॉ का अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल अनुभव खासकर टीम में युवा खिलाड़ियों को सलाह देने के लिए अमूल्य होगा।’ महाराष्ट्र से जुड़ने के बाद शॉ ने क्या कहा? शॉ ने कहा कि यह कदम उन्हें क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि करियर के इस पड़ाव पर महाराष्ट्र की टीम से जुड़ने से मुझे क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। मैं पिछले कुछ वर्षों में मुंबई क्रिकेट संघ की तरफ से मिले मौके और समर्थन के लिए आभारी रहूंगा।’