News Aazad Bharat

ऋषभ की देखभाल कर रही डॉक्टरों की टीम : बीसीसीसीआई

मुंबई भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीसीआई) ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में चोटिल हुए विकेटकीपर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी ठीक हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है। ऋषभ को विकेटकीपिंग करते हुए पहले ही दिन अंगुली में चोट लग गयी। जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए उतारा गया।  बीसीसीआई के अनुसार ऋषभ जब मैदान पर इलाज से राहत नहीं मिली तो उन्हें हटाकर जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई, हालांकि जुरेल  अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं हैं। ऋषभ को ये चोट तब लगी जब जसप्रीत बुमराह के 34वें ओवर में एक गेंद को रोकने के प्रयास में उन्होंने छलांग मार मारी पर गेंद से उनकी अंगुली में चोट लग गयी।   इसके कारण खेल भी कुछ देर के लिए रुका और उन्हें फिजियो ने मैदान पर ही प्राथमिक इलाज दिया। इसके बाद खेल फिर शुरू हुआ पर ऋषभ दर्द ls परेशान दिखे और बुमराह का ओवर खत्म होने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सीरीज के दोनो ही मैचों में काफी रन बनाये हैं। ऐसे में अगर वह आगे नहीं खेल पाते हैं तो ये टीम के लिए करारा झटका होगा। उनकी जगह पर शामिल जुरेल इस मैच में केवल विकेटकीपिंग कर सकते है पर बल्लेबाजी नहीं क्योंकि ऋषभ को को सिर या आंख में चोट नहीं लगी है। इसलिए कन्कशन सब्सटीट्यूट का इस्तेमाल इसलिए नहीं किया जा सकता। ऐसे में टीम उम्मीद कर रही है कि उपकप्तान पंत फिट होकर बल्लेबाजी कर सकें।  इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 251 रन बना लिए थे। जो रूट 99 नाबाद और बेन स्टोक्स 39 पर खेल रहे थे। रूट और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 79 रन बनाये। वहीं भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए।   

पाकिस्तान ने हॉकी टीम के भारत दौरे को सुरक्षा जांच से जोड़ा

कराची पाकिस्तान इस साल के आखिर में होने वाले एशिया कप और जूनियर विश्व कप के लिए अपनी राष्ट्रीय हॉकी टीम को भारत भेजने से पहले वहां की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा है कि यदि राष्ट्रीय टीम को सुरक्षा को लेकर किसी तरह का खतरा होगा तो उसे भारत नहीं भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री युवा विकास एवं खेल कार्यक्रम के अध्यक्ष राणा मसूद ने कहा कि सरकार के सुरक्षा स्थिति से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही पाकिस्तान की टीम को भारत का दौरा करने की अनुमति दी जाएगी। पूर्व मंत्री मसूद ने कहा, ''सरकार पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगी और यदि वह संतुष्ट नहीं होगी तो वह अपने किसी भी खिलाड़ी को भारत में खेलने के लिए भेजकर उसे खतरे में नहीं डालेगी।'' उन्होंने बताया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत यात्रा करना सुरक्षित नहीं है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने भारत में होने वाली दो प्रमुख हॉकी प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय टीमें भेजने के लिए संबंधित मंत्रालयों से सलाह और अनुमति मांगी है। एशिया कप अगले महीने होगा जो 2026 में होने वाले अगले विश्व कप के लिए क्वालीफायर भी होगा। पीएचएफ के महासचिव राणा मुजाहिद ने स्वीकार किया कि अतीत में पाकिस्तान ने भारत में कुछ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। उन्होंने कहा, ''लेकिन अभी स्थिति अलग है, संबंध तनावपूर्ण हैं इसलिए सरकार से मंजूरी मिलने पर ही हम इन प्रतियोगिताओं में भाग ले पाएंगे।'' मुजाहिद ने इसके साथ ही बताया कि पीएचएफ हॉकी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर मिलने वाली धमकियों पर नज़र रख रहा है।  

भारतीय गेंदबाजी के सामने टिकना मुश्किल: पोप ने मानी चुनौती

लंदन इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी टीम की रक्षात्मक बल्लेबाजी का बचाव करते हुए कहा कि यह ऐसी पिच नहीं है जिस पर आप आक्रामक होकर खेल सकते हैं। इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में आक्रामक बल्लेबाजी शैली को अपनाया है लेकिन गुरुवार को उसने भारतीय गेंदबाजों के सामने रक्षात्मक बल्लेबाजी की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 251 रन बनाए। पोप ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''यह ऐसी पिच नहीं है जिस पर आप खुलकर खेल सकें। भारतीय गेंदबाजों ने अपनी लेंथ बनाए रखी और रन बनाना मुश्किल कर दिया।'' उनका इशारा भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी की ओर था, जिसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (35 रन देकर एक विकेट) की वापसी से मजबूती मिली है। नितीश कुमार रेड्डी ने 46 रन देकर दो विकेट लिए हैं और वह पहले दिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। तेज गेंदबाज आकाशदीप और मोहम्मद सिराज को पहले दिन विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। पोप ने रविन्द्र जडेजा की गेंद पर आउट होने से पहले 104 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, ''जरूरी नहीं कि हम जिस तरह से पहली पारी में बल्लेबाजी करते रहे हैं, वैसे ही करें। हमें परिस्थितियों के अनुसार खेलना होगा। हमने पिच की प्रकृति को देखते हुए बल्लेबाजी की। इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की।'' अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए पोप ने कहा कि पारी को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ''यह कुछ ऐसा है जिसे हम एक टीम के रूप में बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ज़ाहिर है कि यह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच है। वे हमेशा ऐसी परिस्थितियों में आपके सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इसलिए यह परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने से जुड़ा है।''  

लॉर्ड्स में ‘बैजबॉल’ हुआ बेअसर, इंग्लैंड की टीम खेलने लगी टुकटुक क्रिकेट

लॉर्ड्स  भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई) से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ है. मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड ने पहले दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए. जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद है. दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली. ऐसी रही है इंग्लैंड की पहली पारी पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत सधी रही. बेन डकेट (23 रन) और जैक क्राउली (18 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप की. नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया. यहां से जो रूट और ओली पोप ने 109 रनों की पार्टनरशिप करके इंग्लैंड को संभाला. रूट ने भारत के खिलाफ शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 102 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 हजार रन भी पूरे कर लिए. भारतीय टीम को तीसरी सफलता चाय के बाद के खेल में मिली, जब रवींद्र जडेजा ने सेट हो चुके ओली पोप को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. पोप ने 104 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. फिर जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक (11 रन) को बोल्ड करके भारत को चौथी सफलता दिलाई. यहां से जो रूट और बेन स्टोक्स ने नाबाद 79 रनों की पार्टनरशिप की. रूट ने 9 चौके की मदद से अब तक 191 गेंदों पर 99 रन बनाए हैं. वहीं स्टोक्स ने तीन चौके की मदद से 102 बॉल पर 39* रन बनाए.  लॉर्ड्स में 'बैजबॉल' हुआ बेअसर, इंग्लैंड की टीम खेलने लगी टुकटुक क्रिकेट लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन (10 जुलाई) जो कुछ हुआ, उससे एक बात तो जाह‍िर थी कि 'बैजबॉल' वाला माइंडसेट लेकर बेन स्टोक्स एंड कंपनी नहीं उतरी थी. क्योंकि इंग्लैंड टीम का रन रेट पूरे दिन किसी भी सेशन में 4 से ऊपर नहीं गया. कुल मिलाकर इंग्लैंड की टीम ने टुकटुक (बेहद धीमी गत‍ि) क्रिकेट खेला.  पहले दिन का खेल 251/4 पर खत्म हुआ, ये सभी रन अंग्रेज टीम ने 3.02  रन प्रत‍ि ओवर के ह‍िसाब से 83 ओवर में बनाए थे.  वहीं दिन के आख‍िरी 10 ओवर में तो अंग्रेज टीम और रुक-रुककर यानी टिककर खेली. पूरा ट्रेड‍िशनल टेस्ट क्रिकेट दिखाया. आख‍िरी 10 ओवर्स में अंग्रेज टीम ने 25 रन ढाई रन प्रत‍ि ओवर के ह‍िसाब से बनाए.  थोड़ा पहले दिन की शुरुआत में जाते हैं. पहले सेशन में लंच तक इंग्लैंड टीम ने 83/2 रन 25 ओवर्स में बनाए, रन रेट रहा 3.32 का. दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 24 ओवर में 2.91/ओवर की औसत से 70 रन बनाए. यह बैजबॉल युग में इंग्लैंड का घरेलू टेस्ट में दूसरा सबसे धीमा स्कोर रहा, इससे पहले 2022 में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे दिन दूसरे सत्र में 2.72/ओवर की औसत से स्कोर बनाया गया था.  द‍िन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 251/4 का स्कोर बनाया. जो बैजबॉल युग में पहले दिन के खेल में इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है, जहां वे आउट नहीं हुए थे, पहले दिन उनका प्रत‍ि ओवर स्कोर‍िंग रेट 3.02 का था.  इस अवधि में एक दिन के खेल में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है, जहां उन्होंने कम से कम 50 ओवर बल्लेबाजी की है. इससे पहले 2024 में रांची में तीसरे दिन 2.69 रन प्रत‍ि ओवर के ह‍िसाब से (53.5 ओवर में 145) बनाए थे.  यानी एक बात तो साफ है कि जो रूट भले ही 99 नाबाद (191 गेंद, स्ट्राइक रेट 51.83), कप्तान बेन स्टोक्स 39 नाबाद (102 गेंद, 38.23 स्ट्राइक रेट) नाबाद जमे हों, लेकिन वह भारतीय टीम से डर-डर कर खेल रहे हैं. द‍िमाग में कहीं ना कहीं एजबेस्टन में मिली हार का डर भी है. वहीं इंग्लैंड टीम के जो 4 बल्लेबाज भी आउट हुए, उनका स्ट्राइक रेट कहीं से भी बैजबॉल (टेस्ट में तेजी से रन बनाना) वाले मानक पर खरा नहीं उतरता है. कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी से अंग्रेज खौफ में दिखे, यही वजह थी क‍ि वो पूरे मैच में किसी भी क्षण खुलकर नहीं खेल पाए. बेन डकेट का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट पहली पारी में 57.50 दर्ज किया गया, जो इंग्लैंड के क‍िसी भी बल्लेबाज का लॉर्ड्स में सबसे अध‍िक था.   जो रूट की नाबाद 99 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अपनी पारंपरिक आक्रामक बल्लेबाजी शैली को त्यागकर भारतीय गेंदबाजों के लगातार प्रेशर के बीच ट्रेड‍िशनल टेस्ट बल्लेबाजी का सहारा लिया और चार विकेट पर 251 रन बनाए. स्टंप्स के समय रूट 191 गेंदों पर 39 रन बनाकर अपने 37वें टेस्ट शतक से एक रन दूर थे और बेन स्टोक्स (102 गेंदों पर 39 रन) के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों नाबाद 79 रन जोड़ चुके हैं.  वैसे बैजबॉल युग में केवल दूसरी बार घरेलू मैच में इंग्लैंड टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दरअसल, मैच से पहले एक द‍िन पहले प‍िच हरी-भरी दिख रही थी, लेकिन टॉस से पहले प‍िच से घास गायब हो गई. अब देखना होगा कि शुक्रवार (11 जुलाई) को मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम का स्टैंड क्या होगा? क्या ट्रेड‍िशनल क्रिकेट होगा या बैजबॉल के दर्शन होंगे? 

गेंदबाजी का करिश्मा: आयरलैंड के स्टार ने 5 गेंदों पर 5 विकेट लेकर तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंपर ने मेंस क्रिकेट में उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने 5 गेंदों पर लगातार 5 विकेट लिए। कर्टिस कैंपर इसी के साथ मेंस क्रिकेट में ऐसा करनामा करने वाले पहले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड इंटर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए बनाया। उन्होंने 2.3 ओवर में मात्र 16 रन देकर यह 5 विकेट चटकाए। एक समय पर नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन था। कर्टिस कैंपर की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इसके बाद ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 88 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंस्टर रेड्स के कप्तान कैंपर ने अपने दूसरे और तीसरे ओवर यह सभी पांच विकेट लिए। 189 रनों के टारगेट का पीछा कर रही नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ कैंपर ने अपना पहला विकेट 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर लिया। जेरेड विल्सन को उन्होंने बोल्ड किया, उनकी अगली गेंद पर, ग्राहम ह्यूम बैकफुट पर LBW आउट हो गए। इसके बाद 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए कैंपर ने अपनी पहली गेंद पर विकेट लेकर हैट्रीक पूरी की। इस दौरान उन्होंने एंडी मैकब्राइन को डीप मिडविकेट पर अपना शिकार बनाया। इसके बाद मुंस्टर रेड्स के कप्तान के कप्तान ने नंबर-10 पर आए रॉबी मिलर और 11 पर आए जोश विल्सन को अपना शिकार बनाया। कैंपर ने मैच के बाद बताया कि जब उन्होंने दो ओवरों में लगातार 5 विकेट लिए तो उन्हें इस रिकॉर्ड के बारे में नहीं पता था। उन्होंने क्रिकेट आयरलैंड को बताया, "मुझे सच में समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। मैं बस अपनी बात पर अड़ा रहा और इसे बहुत सरल रखा और खुशकिस्मती से यह कामयाब हो गया।" बता दें, कैंपर ने इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे।

इतिहास रच दिया! महिला टीम ने इंग्लैंड में पहली बार T20 सीरीज अपने नाम की

मैनचेस्‍टर  हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय वुमेंस क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने मेजबान टीम को चौथी T20I में 6 विकेट से धूल चटाई। इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार 2006 में T20I मैच खेलने वाली टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को उन्हीं के घर पर पहली बार 2 या उससे अधिक मैच की टी20 सीरीज में धूल चटाई है। यह कारनामा टीम इंडिया अपने स्पिनर्स के दम पर करने में कामयाब रही। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को मात्र 126 के स्कोर पर रोक दिया, इसके बाद इस स्कोर का पीछा उन्होंने 6 विकेट और तीन ओवर रहते आसानी से कर लिया। राधा यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने 38 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद श्री चरणी और राधा यावद ने अपनी घूमती गेंदों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों की एक ना चलने दी। भारत की कसी हुई गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कोई भी इंग्लिश बैटर 25 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई। श्री चरणी और राधा यादव ने मिलकर 4 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 126 के स्कोर पर रोका। राधा यादव ने इस दौरान अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 15 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए। 127 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को स्मृति मंधाना (32) और शैफाली वर्मा (31) की ओपनिंग जोड़ी ने धाकड़ शुरुआत दी। 7 ओवर में दोनों ने मिलकर 56 रन जोड़ जीत की नींव रखी। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (24) और हरमनप्रीत कौर (26) ने छोटी-छोटी पारी खेल टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया। भारत ने 18 गेंदें और 6 विकेट रहते मैच को अपने नाम किया और 5 मैच की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई।

छत्तीसगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ियों को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा की मंजूरी, देश का नाम करेंगे रोशन

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ी करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन रायपुर: छत्तीसगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगे प्रतिभा, बढ़ाएंगे देश का मान छत्तीसगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ियों को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा की मंजूरी, देश का नाम करेंगे रोशन रायपुर छत्तीसगढ़ में खेलों को नया आयाम देते हुए प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए पहली बार राजधानी रायपुर में दो दिवसीय पैरा कैनो वर्कशॉप का सफल आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन एवं भारतीय कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यशाला छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन कार्यालय, इंडोर स्टेडियम और बूढ़ा तालाब में आयोजित की गई। राज्यपाल रमेन डेका से पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव, मनीष कौरव और अन्य खिलाड़ियों ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वर्कशॉप के अंत में डॉ. प्रशांत चतुर्वेदी ने दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के दौरान संभावित इंजुरी से बचने और उनकी रोकथाम पर विशेष सेशन लिया, जिससे खिलाड़ियों को सुरक्षित प्रशिक्षण के टिप्स भी मिले। छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री माननीय टंक राम वर्मा ने झण्डा दिखाकर दिव्यांग खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों से चर्चा भी की और पैरा कैनो खेल की बारीकियों को समझा। खेल मंत्री ने दिव्यांग खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य प्रदेश के पैरा खिलाड़ियों को तकनीकी जानकारी देकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता बनाने की दिशा में तैयार करना था। प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ी जल्द ही इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एक ही दिन में खिलाड़ियों ने बोट्स को बैलेंसिंग सहित चलाना सीख लिया, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कार्यशाला के दौरान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव और मनीष कौरव ने खिलाड़ियों का टेस्ट लिया और उनकी पात्रता की जांच की। चयनित खिलाड़ियों को अब भोपाल के पैरा सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय पैरा चेयरपर्सन मयंक ठाकुर से प्रशिक्षण मिलेगा।  इस अवसर पर डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया महासचिव छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन, प्रशांत सिंह रघुवंशी चेयरमैन सीजी पैरा कैनोइंग एवं सह सचिव भारतीय कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन, जिला खेल अधिकारी प्रवेश जोशी सहित खिलाड़ी और संबंधित लोग उपस्थित थे।

सचिन तेंदुलकर को लॉर्ड्स में खास जगह, एमसीसी संग्रहालय में हुआ तस्वीर का अनावरण

लंदन इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच से पहले लॉर्ड्स स्थित एमसीसी संग्रहालय में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की नई तस्वीर का अनावरण किया गया। ब्रिटिश कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट द्वारा बनाई गई इस तस्वीर में तेंदुलकर के 'बस्ट' की विशाल छवि को दर्शाया गया है और यह इस वर्ष के अंत में मंडप में स्थानांतरित किए जाने से पहले संग्रहालय में रहेगी। एमसीसी की संग्रहित तस्वीर में यह किसी भारतीय खिलाड़ी का पांचवां और पियर्सन राइट द्वारा बनाया चौथा चित्र है। तेंदुलकर से पहले कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और दिलीप वेंगसरकर के चित्र उन्होंने बनाए हैं। कपिल देव, बिशन बेदी और दिलीप वेंगसरकर के आदमकद चित्रों के विपरीत सचिन की तस्वीर सिर्फ उनके बस्ट (छाती तक) पर केंद्रित है। यह पेंटिंग 18 साल पहले मुंबई में तेंदुलकर के घर पर ली गई एक तस्वीर पर आधारित है। तस्वीर के अनावरण और लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत से पहले घंटी बजाने के बाद सचिन तेंदुलकर कहा, "1983 में, जब भारत ने विश्व कप जीता, तब लॉर्ड्स से मेरा पहला परिचय हुआ। मैंने हमारे कप्तान कपिल देव को ट्रॉफी उठाते देखा। उस पल ने मेरे क्रिकेट के सफर को गति दी। आज, पवेलियन में मेरी तस्वीर लगने से, ऐसा लग रहा है, जैसे जिदगी का एक चक्र पूरा हो गया हो।" इंग्लैंड बनाम भारत के तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले सचिन तेंदुलकर ने प्रतिष्ठित घंटी बजाई। साल 2007 में शुरू की गई यह परंपरा क्रिकेट की सबसे प्रिय परंपराओं में से एक है, जो उन खिलाड़ियों के लिए आरक्षित है जिन्होंने खेल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर सचिन ने कुल 34,357 रन बनाए हैं और रिकॉर्ड 100 शतक लगाए हैं। पियर्सन राइट ने कहा, "एमसीसी पिछली तस्वीरों से कुछ अलग चाहता था, इसलिए मैंने सचिन के चेहरे पर ध्यान केंद्रित किया।" लॉर्ड्स पोर्ट्रेट कार्यक्रम 30 साल से भी ज्यादा समय से चल रहा है, लेकिन एमसीसी का कला संग्रह विक्टोरियन युग से जुड़ा है। 3,000 कलाकृतियों में से लगभग 300 पोर्ट्रेट के साथ, यह दुनिया के सबसे समृद्ध खेल संग्रहालयों में से एक है। एमसीसी की संग्रह एवं कार्यक्रम प्रबंधक चार्लोट गुडह्यू ने कहा, "सचिन तेंदुलकर जैसे व्यक्तित्व की तस्वीर को संग्रहालय में शामिल करना अद्भुत है।"

बुमराह ने ब्रूक को बोल्ड किया, स्कोर 170 के पार

लंदन भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव है। इंग्लैंड ने जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर और भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। बुमराह ने ब्रूक को बोल्ड किया बुमराह ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। उन्होंने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया। वह सिर्फ 11 रन बना पाए। अब रूट का साथ देने कप्तान बेन स्टोक्स आए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 170 के पार पहुंच गया है। 

भारत ए हॉकी टीम ने आयरलैंड को 6-0 से हराया

आइंडहोवन भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने यूरोपीय दौरे पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां हॉकी क्लब ओरांजे रूड में आयरलैंड को 6-0 से करारी शिकस्त दी। यह भारत ए की आयरलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है, जिसे उसने दौरे के पहले मैच में 6-1 से हराया था। उत्तम सिंह ने भारत ए के लिए पहला गोल किया, जिसके बाद कप्तान संजय ने स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद मिडफील्डर मोहम्मद राहील मौसीन ने लगातार दो गोल दागे। अमनदीप लाकड़ा और वरुण कुमार ने एक-एक गोल किया। भारतीय टीम का अगला मुकाबला शनिवार को फ्रांस से होगा। भारतीय कोच शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि टीम आयरलैंड के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन को फ्रांस के खिलाफ होने वाले मैच में भी जारी रखना चाहेगी। उन्होंने कहा, ''आयरलैंड के खिलाफ हमारे दो मैच वाकई अच्छे रहे हैं और मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं। अब हमारा सामना फ्रांस से होगा और मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखेगी।'' आयरलैंड और फ्रांस के अलावा भारत दो सप्ताह के अपने यूरोपीय दौरे में इंग्लैंड, बेल्जियम और मेजबान नीदरलैंड के खिलाफ भी खेलेगा।