गुरपतवंत सिंह पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी, वीडियो में दी खुली चेतावनी

नई दिल्ली  भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं, लेकिन इस बार मामला किसी मज़ाक या शो से जुड़ा नहीं है, बल्कि सीधे तौर पर उनकी जान और संपत्ति को लेकर गंभीर धमकी दी गई है। कनाडा के सरे (Surrey) शहर में उनके कैफे Caps Café पर फायरिंग की गई और अब खालिस्तानी आतंकी संगठन SFJ (सिख्स फॉर जस्टिस) ने एक धमकी भरा वीडियो जारी कर उन्हें कनाडा से बिज़नेस हटाने की चेतावनी दी है। गोलीबारी के बाद सीधी धमकी:  कनाडा खेल का मैदान नहीं  बुधवार को कपिल शर्मा के रेस्तरां पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी बब्बर खालसा से जुड़े आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है, जो वर्तमान में जर्मनी में रह रहा है। यह वही लड्डी है जो भारत की NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है और उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। गोलीबारी के ठीक बाद अब SFJ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें कपिल शर्मा को सीधा निशाना बनाते हुए कहा गया है कि "कनाडा तुम्हारा प्ले ग्राउंड नहीं है" और उन्हें अपने "हिंदुत्व विचारधारा वाले निवेश" को वापस भारत ले जाना चाहिए।  पन्नू ने लगाए गंभीर आरोप गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो में कपिल शर्मा पर यह आरोप लगाया कि: वह नरेंद्र मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को विदेशों में व्यापार के ज़रिए बढ़ावा दे रहे हैं। कपिल शर्मा ने "मेरा भारत महान" जैसे नारे तो लगाए, लेकिन व्यापार भारत में करने के बजाय कनाडा में निवेश किया। आतंकवादी संगठन का कहना है कि वो कनाडा की ज़मीन पर हिंदुत्व समर्थक बिज़नेस को बर्दाश्त नहीं करेगा। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हुए सीधे तौर पर राजनीतिक और वैचारिक हमले किए गए हैं। क्या है मामला? -कपिल शर्मा का कैफे Caps Café कनाडा के सरे शहर में स्थित है। -बीते बुधवार को इस कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। -हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लड्डी ने ली, जो बब्बर खालसा का सदस्य है।   मुंबई पुलिस भी एक्टिव घटना के बाद भारत में भी हलचल तेज हो गई है। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को ओशिवारा स्थित उस इमारत का दौरा किया जहां कपिल शर्मा रहते हैं। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह दौरा सिर्फ पते की पुष्टि के लिए किया गया था। न तो कपिल शर्मा से कोई बयान लिया गया है, और न ही उनकी सुरक्षा में फिलहाल कोई बदलाव किया गया है। कौन है हरजीत सिंह लड्डी? बब्बर खालसा से जुड़ा यह आतंकी जर्मनी में एक्टिव है। भारत की एजेंसियों ने उसे Most Wanted घोषित किया हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उसे लंबे समय से ट्रैक कर रही है। वह खालिस्तानी आंदोलन को विदेशों में सक्रिय रखने के लिए डिजिटल और जमीनी स्तर पर लगातार काम कर रहा है।  

सेंसर बोर्ड ने काटा सुपरमैन का सीन, भड़के भारतीय दर्शक

भारत में 'सुपरमैन' देखने गए दर्शक यह जानकर निराश हो गए कि जेम्स गन की निर्देशित इस फिल्म से किसिंग सीन हटा दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के शिकायतों की बाढ़ आ गई, कई फैंस ने सेंसरशिप की आलोचना की और उन रोमांटिक सीन्स को काटने के पीछे के कारण पर सवाल उठाए जिन्हें वे मानक मानते थे। कई यूजर्स ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की आलोचना की कि वो स्क्रीन पर एक साधारण किस दिखाने की इजाजत नहीं सकते हैं, खासकर सुपरमैन जैसी फिल्म में। 11 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज हुई यह फिल्म एक नए डीसी यूनिवर्स की शुरुआत को दिखाती है, जिसमें डेविड कोरेंसवेट क्लार्क केंट और रेचल ब्रोसनाहन लोइस लेन हैं। भारत में इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सीबीएफसी ने कथित तौर पर कई सारी एडिटिंग की है, जिसमें डेविड और रेचल के बीच 33 सेकंड के किसिंग सीन को छोटा कर दिया गया है। किसिंग सीन हटने से नाराज जनता बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी ने इसे कामुक सीन बताते हुए इस पर आपत्ति जताई और सीन को छोटा करने को कहा। एक सूत्र के अनुसार, मेकर्स यूए सर्टिफिकेशन मिलने के बाद इन कट्स के लिए राजी हो गए। 'सुपरमैन' के फैंस हुए निराश हालांकि, लोगों को इस बात पर बहुत गुस्सा आ रहा है। उनके रिएक्शन जरा भी पॉजिटिव नहीं हैं। एक ने रिएक्ट करते हुए लिखा- सुपरमैन अविश्वसनीय है। गन कमाल हैं… डेविड कोरेंस्वेट सुपरमैन के रोल के लिए ही बने हैं… थिएटर से बहुत खुश होकर बाहर निकले। एक दर्शक ने इसे 8.5/10 रेटिंग देते हुए कहा- यह फिल्म अद्भुत थी, अब तक की टॉप 10 बेस्ट सुपरहीरो फिल्मों में से एक। मुझे विश्वास है कि एक आदमी उड़ सकता है वाह। एक ने तो कह दिया- लानत है, ये भी नहीं दिखा सके। कुछ को पसंद नहीं आई फिल्म लेकिन जेम्स गन के विजन से सभी सहमत नहीं थे, कई लोग बीच में ही अटके हुए थे। एक ने लिखा- ठीक है, सुपरमैन शानदार भी है और भयानक भी… फिल्मों में सुपरमैन के सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक और सबसे बेतुकी कहानियों में से एक। एक दर्शक ने आगे कहा- स्पॉइलर-फ्री, ठीक ठाक थी फिल्म। बाहर निकलते समय आपको गुस्सा आएगा, लेकिन फिल्म पसंद आई।

बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते दिखीं जान्हवी कपूर

विंबलडन एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को हाल ही में विंबलडन में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते हुए देखा गया है. ये दोनों 11 जुलाई को विंबलडन में सेमी फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्स के मैच के दौरान दोनों को स्पॉट किया गया है. पहली बार विंबलडन पहुंची थीं जान्हवी कपूर बता दें कि जान्हवी कपूर को मीडिया से बात करते हुए बताया कि- ‘मैं यहां पहली बार आई हूं. यह बहुत अच्छी जगह है. जहां तक मैं जानती हूं यह पूरी दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है. मैं यहां आकर रोमांचित हूं. मैंने इसके बारे में बहुत सुना है. मैंने न सिर्फ यहां के खिलाड़ियों के बारे में सुना है बल्कि स्ट्राबेरी और क्रीम के बारे में सुना है. मैं इन्हें खाना चाहूंगी.’ विंबलडन पहुंची जान्हवी कपूर को फ्रॉक जैसी ड्रेस पहनी हुई थी, जिस पर कढ़ाई हुआ था. इसी के साथ शिखर पहाड़िया ने नीले रंग का सूट पहना रखा है. सोशल मीडिया दोनों की कई तरह की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इससे पहले भी जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया को कई बार साथ देखा गया है. लेकिन अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर के पास इस समय कई फिल्में हैं. वो इस समय राम चरण के साथ फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग में भी बिजी हैं. इसी महिने उनकी फिल्म परम सुंदरी रिलीज होने वाली है.

कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस मंजुला पर चाकू से हमला, हत्या के आरोप में पति अमरीश को किया गिरफ्तार

बेंगलुरु  कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस मंजुला, जिन्हें स्क्रीन पर श्रुति के नाम से जाना जाता है, पर उनके पति अमरीश ने चाकू से हमला किया. यह घटना 4 जुलाई को बेंगलुरु के मुनेश्वर लेआउट स्थित उनके किराए के घर में हुई. श्रुति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हनुमंत नगर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर उसके पति अमरीश को गिरफ्तार कर लिया है. पश्चिम संभाग के डीसीपी एस गिरीश ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'छोटे पर्दे के कुछ धारावाहिकों में काम कर चुकीं मंजुला उर्फ ​​श्रुति का अमरीश (49) से प्यार हो गया था और उन्होंने उससे शादी कर ली थी. अमरीश ऑटो चालक है. दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी.कपल के दो बच्चे हैं. जांच में पता चला कि उनके वैवाहिक जीवन में मतभेद थे और वे अक्सर झगड़ते रहते थे.' उन्होंने आगे बताया, तीन महीने पहले, मंजुला ने अपने पति के खिलाफ दहेज और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पिछले गुरुवार को ही दोनों के बीच सुलह हो गई थी और वे साथ रहने लगे थे. लेकिन, उनके बीच फिर से मतभेद हो गया और झगड़ा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि अमरीश ने पत्नी की आंखों में मिर्च का स्प्रे छिड़का और उसके पेट, पसलियों, जांघ और गर्दन पर चाकू से वार किया.' डीसीपी ने बताया, 'बाद में, पड़ोसी वहां आए, झगड़ा रुकवाया और श्रुति को विक्टोरिया अस्पताल ले गए और वहां में भर्ती कराया. अमरीश के खिलाफ हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.'  

प्रीति जिंटा ने ‘गुरु मित्र’ को किया याद, मार्गदर्शन के लिए जताया आभार

मुंबई,  अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं और अपने ‘गुरु मित्र’ आचार्य अशोक द्विवेदी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रीति अमेरिका में रहती हैं और उन्होंने स्थानीय समयानुसार विशेष पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए गुरुजी का धन्यवाद किया। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर वाराणसी में खींची गई एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने गुरुजी के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर के साथ प्रीति ने कैप्शन में लिखा, “गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं। यह दिन अपने आध्यात्मिक गुरु के सम्मान में मनाया जाता है। मैं अपने गुरु मित्र आचार्य अशोक द्विवेदी को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मेरी आध्यात्मिक यात्रा को समझने और उसका मार्गदर्शन करने में मेरी मदद की।” उन्होंने आगे लिखा, “मुझे समझने, मेरा दोस्त बनने और उन सवालों के जवाब खोजने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद, जिन्हें मैं समझ नहीं पाती थी। आपका हंसमुख मिजाज, विनम्रता के साथ अन्य गुण मुझे ताकत देते हैं और मेरे अंदर की उस ताकत को खोजने में मदद करते हैं, जिसके बारे में मुझे पता नहीं था।” आचार्य अशोक द्विवेदी के बारे में बता दें, वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं और धर्मगुरु भी हैं। प्रीति अक्सर अपने धर्मगुरु से मार्गदर्शन लेती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी। पिछले साल अक्टूबर में इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा हुई थी, जिसके स्टार-कास्ट और कहानी सामने आई थी। फिल्म में प्रीति के साथ सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। प्रीति की पिछली रिलीज साल 2018 में आई फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ थी, जिसमें उनके साथ सनी देओल, अरशद वारसी, अमीषा पटेल और श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।  

ज़ी सिनेमा पर 13 जुलाई को होगा ‘गेम चेंजर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई,  दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर 13 जुलाई को होगा। फिल्म गेम चेंजर की कहानी एक सच्चे, निडर आईएएस अधिकारी राम नंदन की है, जो न तो दबाव में झुकता है और न ही साज़िशों से डरता है। उसका मकसद सिर्फ़ एक है भ्रष्टाचार से सीधी लड़ाई, जिससे देश में बदलाव की ऐसी लहर उठे, जिसमें जनता की आवाज गूंज उठे। राम चरण फिल्म गेम चेंजर में दोहरी भूमिका में नज़र आते हैं और दोनों ही किरदारों में उनकी आग और असर एक साथ झलकता है। वहीं कियारा आडवाणी फिल्म में ना सिर्फ़ ग्लैमर, बल्कि एक गहरा असर भी लेकर लाती हैं। ‘गेम चेंजर’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर इस रविवार, 13 जुलाई को रात 8 बजे होगा।  

सोनी सब के कलाकारों ने साझा किए अनुभव, भारतीय पारंपरिक परिधान उनकी ऑनस्क्रीन प्रस्तुति को निखारते हैं

मुंबई,  सोनी सब के कलाकारों ने बताया है कि भारतीय पारंपरिक परिधान उनकी ऑनस्क्रीन प्रस्तुति को निखारते हैं। तेनाली रामा का में तेनाली रामा की भूमिका निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने कहा, “तेनाली रामा को जीवंत करने के लिए उस युग की सांस्कृतिक बुनावट में डूबना जरूरी है और इसमें पोशाक अहम भूमिका निभाती है। माथे का पवित्र तिलक हो या धोती की परतें, हर तत्व मुझे उस दुनिया में ले जाता है। यह केवल मेरी शक्ल ही नहीं, मेरा हावभाव, बातचीत का तरीका और ऊर्जा तक बदल देता है। यह अभिनय से बढ़कर एक पूर्ण समर्पण होता है। सच कहूं तो पारंपरिक वेशभूषा पहनते ही कृष्णा को पीछे छोड़कर पूरी तरह तेनाली बन जाना आसान हो जाता है।” तेनाली रामा में कोतवाल की भूमिका निभा रहे निखिल आर्य ने कहा, “पारंपरिक परिधान किरदार का एक विस्तार जैसा लगता है, मानो खुद एक अभिनय उपकरण हो। इसकी परतें, भव्यता और गरिमा मुझे सहजता से किरदार में ले जाती हैं। एक बार जब मैं पोशाक पहन लेता हूं, तो संवाद भी और अधिक गहराई से महसूस होने लगते हैं। हालांकि मेरा पोशाक सेट पर सबसे भारी है और बिना एसी वाले सेट पर शूटिंग करना चुनौतीपूर्ण होता है, फिर भी यह अनुभव बहुत संतोषजनक होता है। दिलचस्प बात यह है कि असल जीवन में भी कभी-कभी संस्कृतनिष्ठ भाषा में बात करने लग जाता हूं, वो भी अनजाने में!” वीर हनुमान में महाराज कृष्णदेव राय की भूमिका निभा रहे आदित्य रेडिज ने कहा, “महाराज कृष्णदेव राय का किरदार निभाने के लिए पारंपरिक वेशभूषा पहनना मुझे किरदार में उतरने में बेहद मदद करता है। शुरुआत में आधुनिक कपड़ों से राजसी और भारी पोशाक, गहनों और मुकुट की ओर जाना थोड़ा मुश्किल था। लेकिन धीरे-धीरे इसकी आदत हो गई और अब मुझे लगता है कि यह मेरे अभिनय को नई ऊंचाई देता है। जैसे ही मैं पोशाक पहनता हूं, मुझे एक राजा की ताकत और जिम्मेदारी का एहसास होने लगता है। मेरा शरीर, सोच और बोलने का तरीका बदल जाता है — मानो मैं उसी युग में पहुंच गया हूं। पारंपरिक वेशभूषा सिर्फ दृश्य सौंदर्य ही नहीं, बल्कि सच्चाई और गहराई भी लाती है।” वीर हनुमान में कैकेयी की भूमिका निभा रही हुनर हाली बताती हैं, “शुरुआत में लंबे समय तक साड़ी, भारी परिधान और खासकर सिर की भव्य सजावट के साथ शूटिंग करना शारीरिक रूप से थका देने वाला था। लेकिन वह सिर पर पहनने वाला आभूषण सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि कैकेयी के गर्व, पद और आंतरिक द्वंद्व का प्रतीक है। समय के साथ मैंने समझा कि यह प्रदर्शन में कितनी गहराई जोड़ता है। कैकेयी एक ऐसा किरदार है जो अत्यधिक भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरती है और पारंपरिक परिधान उसमें एक सुंदर गरिमा और प्रामाणिकता लेकर आते हैं, जो आधुनिक कपड़े नहीं दे सकते।” वीर हनुमान में केसरी की भूमिका निभा रहे आरव चौधरी ने कहा, “पारंपरिक परिधान एक खास गरिमा और गंभीरता लाते हैं। खासकर पौराणिक किरदारों में आप सिर्फ एक पोशाक नहीं, बल्कि इतिहास पहनते हैं। केसरी के लिए उनका राजसी लुक उनकी शक्ति और भक्ति का विस्तार है। जब मैं यह पोशाक पहनता हूं, तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं उनका अभिनय कर रहा हूं ।मैं खुद केसरी बन जाता हूं।”  

कौन बनेगा करोड़पति शो का 17वां सीजन, नया प्रोमो रिलीज

मुंबई सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर खबरें आ रहीं थीं कि वो कौन बनेगा करोड़पति शो का 17वां सीजन होस्ट नहीं करने वाले हैं. लेकिन अब मेकर्स ने केबीसी 17 का ऑफिशियल प्रोमो रिलीज कर दिया है. इस प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन  ने अपनी फिल्म अग्निपथ के विजय के अंदाज में शो की रिलीज डेट का ऐलान करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि वीडियो में अमिताभ बच्चन का विजय के किरदार का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कौन बनेगा करोड़पति शो का नया सीजन 11 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात के 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन केबीसी के सेट पर एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. वो अग्निपथ के अपने किरदार विजय के अंदाज में कहते हैं, “11 अगस्त से अपॉइंटमेंट है अपुन का, मालूम अपॉइंटमेंट, इंग्लिश बोलता है.” सामने आए इस प्रोमो की शुरुआत में देखने को मिलता है कि एक अमीर आदमी अपने घर आए सेल्समैन से बुरी तरह बात करता है. वो सेलस्मैन कार्पेट पर बिना जूते के बैठा होता है. अमीर आदमी चिल्लाते हुए कहता है, “ये कौन हैं आप? अरे किसने बिठाया है इन्हें इधर? ओ भाईसाबह, जिस कार्पेट पर आपने अपने गंदे पैर रखे हैं ना, इसकी कीमत जानते हैं आप, कार्पेट लंदन से लेकर आया हूं, इसे कोई भी गंदा करेगा? बाहर बिठाओ ऐसे लोगों को, बाहर बैठने की जगह है ना” ‘जहां अक्ल है, वहां अकड़ है’ वो शख्स वहां से जाने लगता है इसके बाद पलटकर उस अमीर शख्स को बताता है कि ये कार्पेट किस चीज से बना है और क्यों गंदा नहीं हो सकता है. फिर शख्स कहता है कि कार्पेट उनके बदोही में भी अच्छा मिलता है, भिजवाते हैं आपके लिए. इसके बाद प्रोमो में अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है. वो कहते हैं, “जहां अक्ल है, वहां अकड़ है”. इसके बाद, उस सेल्समैन के पीछे केबीसी का लोगो आता है और केबीसी की बैकग्राउंड ट्यून बजती है.

गिरफ्तारी की वजह बनी रहस्य! काहिरा एयरपोर्ट पर इटैलियन डांसर सोहिला तारेक हसन अरेस्ट

काहिरा इस्लामिक देश मिस्र में एक इटैलियन महिला बेली डांसर को सोशल मीडिया पर डांस वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया है। अधिकारियों ने उसके डांस को उत्तेजक मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मिस्र में जन्मी और इटली की नागरिक सोहिला तारेक हसन हग्गग को काहिरा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीती 22 जून को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि हसन ने अभद्र कपड़े पहनकर जानबूझकर शरीर के संवेदनशील अंगों का प्रदर्शन किया है। इसे सामाजिक मानदंडों का उल्लंघन बताया है। इंस्टाग्राम पर 22 लाख फॉलोवर्स सोहिला तारेक हसन इंस्टाग्राम पर लिंडो मार्टिनो के नाम से जानी जाती हैं, जहां उनके 22 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। हसन ने इंस्टा पेज पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें वह छोटे कपड़ों में डांस करती दिखाई दे रहे हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, काहिरा के अभियोजकों ने बेली डांसर पर यौन उत्तेजक और भड़काऊ डांस के जरिए अनैतिकता भड़काने का आरोप लगाया है। कुछ साल पहले लौटी थीं मिस्र एयरपोर्ट पर जब हसन को गिरफ्तार किय गया, उस समय उनके पास कथित तौर पर काफी नगदी थी। काहिरा स्थित इतालवी दूतावास ने हसन की रिहाई की मांग की है और उनसे मिलने के लिए अनुमति मांगी है। हसन के पास दोहरी नागरिकता है, लेकिन कुछ साल पहले अपने इतालवी साथी से अलग होने के बाद वह अपने जन्मस्थान वाले देश मिस्र में लौट आई थीं, जहां उन्होंने एक सफल पेशा स्थापित किया है। मिस्र में अश्लीलता को लेकर कड़े कानून रिपोर्ट में बताया गया है कि मिस्र के कानूनों के अनुसार, उन्हें सजा का सामना करना पड़ सकता है। मुस्लिम देश मिस्र ने हाल ही में नैतिक रूप से संदिग्ध माने जाने वाले कृत्यों के बारे में कड़े नियम लागू किए हैं। सरकार ने इसे अभियान स्तर पर लागू किया है, जिसके तहत कम से कम 5 दूसरी बेली डांसरों को इसी तरह के नैतिकता संबंधी आरोपों में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अश्लीलता फैलाने पर कितना सजा? द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में डांसर समा अल-मसरी को यौन उत्तेजक तस्वीरें शेयर करने का दोषी पाया गया था। उन्हें तीन साल की जेल और 300000 लाख पाउंड का जुर्माना लगाया गया। डांसर ने आरोपों को खंडन किया था और दावा किया कि तस्वीरें उनके फोन से चोरी करके बिना अनुमति के बांटी गई थीं। नियम के तहत, इंटरनेट पर अकाउंट रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून के उल्लंघन पर कम से कम दो साल की जेल और 300000 मिस्री पाउंड तक जुर्माना हो सकता है। मानवाधिकार संगठनों ने ऐसे मामलों की आलोचना की है।

कपिल शर्मा के कैफे पर चली गोलियां, हरजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर ली फायरिंग की जिम्मेदारी

नई दिल्ली कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई है। कुछ दिनों पहले ही कनाडा में के सरे में उनके कैफे का उद्घाटन हुआ था। पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर उन्होंने कनाडा में एक शानदार रेस्टोरेंट खोला है। कैफे का नाम 'कैप्स कैफे' रखा है।  हरजीत सिंह लाडी ने ली गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक समूह BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के एक कार्यकर्ता और एनआईए (भारत) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, उनके कैफे को क्यों निशाना बनाया गया है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं, कपिल शर्मा की ओर से भी इस मामले पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। हमलावरों ने कम से कम 9 राउंड चलाई गोलियां  जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने कम से कम 9 गोलियां चलाई। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकत है कि एक व्यक्ति कार में बैठकर कैफे की खिड़की पर गोलियां चला रहा है।