News Aazad Bharat

IPL 2025 टिकट घोटाले पर गिरी गाज, हैदराबाद क्रिकेट बॉडी के अध्यक्ष जगन मोहन राव गिरफ्तार

हैदराबाद  हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से जुड़े टिकट घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने गिरफ्तार किया. राव के साथ HCA के चार अन्य वरिष्ठ अधिकारी- कोषाध्यक्ष सी. श्रीनिवास राव, CEO सुनील कांते, महासचिव राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी जी. कविता  को तेलंगाना CID ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. ये गिरफ्तारियां नि:शुल्क मैच टिकटों के वितरण से जुड़ी जालसाजी, वित्तीय गड़बड़ी और दबाव डालने की गतिविधियों के आरोपों के बाद हुईं. तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) के महासचिव धरम गुराव रेड्डी द्वारा 9 जून को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया गया. इस शिकायत के आधार पर सीआईडी ​​ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिनमें धारा 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (फर्जी दस्तावेजों को असली के रूप में इस्तेमाल करना), 403 (संपत्ति का बेईमानी से गबन), 409 (लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात) , 420 (धोखाधड़ी), साथ ही धारा 34 (साझा इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) शामिल हैं. आरोप है कि राव ने एचसीए चुनाव लड़ने के लिए एक जाली दस्तावेज पेश किया था. एचसीए द्वारा आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर निर्धारित सीमा से ज्यादा कॉम्प्लिमेंट्री टिकट देने के लिए दबाव डालने के प्रयासों से जुड़े और भी आरोप सामने आए हैं. एसआरएच, एचसीए और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते के अनुसार, एचसीए को 3,900 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट मिलने चाहिए , जो स्टेडियम की क्षमता के 10% के बराबर है. हालांकि एचसीए अधिकारियों ने कथित तौर पर अतिरिक्त 10% की मांग की, जिसे एसआरएच ने अस्वीकार कर दिया. फ्रेंचाइजी ने यह भी आरोप लगाया कि राव ने 27 मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एसआरएच के मैच से कुछ घंटे पहले कॉर्पोरेट बॉक्स पर ताला लगा दिया और 20 अतिरिक्त कॉम्प्लिमेंट्री टिकटों की मांग की. एसआरएच ने दावा किया कि इस कार्रवाई ने एचसीए और बीसीसीआई के साथ हुए त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन किया है, जिसके तहत एसोसिएशन का आवंटन स्पष्ट रूप से 3,900 पास तक सीमित है. बैठक के बाद एचसीए और एसआरएच के बीच पहले ही 3,900 कॉम्प्लिमेंट्री पास आवंटित करने पर सहमति बन गई थी. इसके बावजूद, एसआरएच ने बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई और एचसीए पर बार-बार ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया. हालांकि एचसीए ने इन आरोपों से इनकार किया है. तनाव इतना बढ़ गया कि SRH ने धमकी दी कि अगर HCA टिकट कोटे को लेकर दबाव डालता रहा, तो वे अपने घरेलू मैच किसी दूसरे राज्य में शिफ्ट कर देंगे. हालात को शांत करने के लिए HCA के सचिव आर. देवराज ने SRH के प्रतिनिधि किरण, सरवनन और रोहित सुरेश के साथ राजीव गांधी स्टेडियम में बैठक की ताकि कोई हल निकाला जा सके. चर्चा के दौरान एसआरएच ने एसआरएच, एचसीए और बीसीसीआई के बीच मौजूदा त्रिपक्षीय समझौते का सख्ती से पालन करने का प्रस्ताव रखा. HCA और SRH ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि स्टेडियम की उपलब्ध कुल क्षमता का 10%, सभी सेक्शन में उसी के अनुसार आवंटित किया जाए जैसा कि समझौते में तय है. इसके जवाब में HCA ने प्रस्ताव रखा कि हर श्रेणी में पास का मौजूदा आवंटन पहले जैसी ही व्यवस्था के अनुसार जारी रखा जाए, जैसा कि पिछले कई वर्षों से होता आया है. SRH के CEO षणमुगम से बात करने के बाद यह तय हुआ कि HCA को मिलने वाले 3,900 मुफ्त टिकट उसी तरह मिलेंगे, जैसे पहले होते आए हैं.HCA ने SRH को भरोसा दिया है कि आगे भी वे पूरी तरह से पेशेवर तरीके से सहयोग करेंगे. संयुक्त बयान में कहा गया, 'एचसीए और एसआरएच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सौहार्दपूर्ण ढंग से मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

एमएलसी में एमआई न्यूयॉर्क की बड़ी जीत, यूनिकॉर्न्स को मात देकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश

फ्लोरिडा एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के एलिमिनेटर मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को दो विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ टीम ने क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना ली है, जहां उसका सामना टेक्सास सुपर किंग्स से होगा। डलास में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सैन फ्रांसिस्को की टीम 19.1 ओवरों में 131 रन पर सिमट गई। टीम 62 के स्कोर तक अपने सात विकेट गंवा चुकी थी। इस बीच कूपर कोनोली ने 19 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए। इसके बाद जेवियर बार्टलेट ने ब्रूडी काउच के साथ आठवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की, जिसने टीम को संकट से बाहर निकाला। बार्टलेट ने 24 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे। वहीं, काउच ने 19 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी टीम की ओर से रुशिल उगरकर ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि ट्रेंट बोल्ट और नोस्टुश केंजीगे को दो-दो विकेट हाथ लगे। इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने 19.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। मोनांक पटेल और क्विंटन डी कॉक के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। मोनांक पटेल ने 32 गेंदों में दो छक्कों के साथ 33 रन जड़े, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 24 गेंदों में इतने ही रन की पारी खेली। इनके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 18 और ट्रेंट बोल्ट ने नाबाद 22 रन बनाए। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से हसन खान ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि कप्तान मैथ्यू शॉर्ट को तीन विकेट हाथ लगे। टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच क्वालिफायर-1 बारिश के चलते रद्द हुआ था, जिसके बाद वाशिंगटन फ्रीडम ने फाइनल में जगह बना ली थी। ऐसे में क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में फ्रीडम से भिड़ेगी।  

योगराज सिंह का बयान: गौतम गंभीर को मत रोको, वह भारत को दिलाएगा जीत

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच सीरीज का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में है। दोनों टीमें अभी तक 1-1 टेस्ट जीत चुकी हैं। इसी सीरीज से शुभमन गिल को कप्तानी मिली है और उन्होंने शुरुआती दो टेस्ट की 4 पारियों में एक दोहरे शतक समेत 3 सेंचुरी जड़कर शेर जैसी दहाड़ लगाई है। यह सीरीज कोच गौतम गंभीर की भी परीक्षा है जिनका बतौर कोच अब तक का रिकॉर्ड बहुत ही निराशाजनक रहा है। इस बीच युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने गौतम गंभीर का पुरजोर समर्थन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम इंग्लैंड में चल रही मौजूदा सीरीज जीतेगी।   बड़बोलेपन की हद तक बेबाकी के लिए मशहूर योगराज सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'भारतीय खिलाड़ी लगातार विकास कर रहे हैं और अपना खेल सुधार रहे हैं. हमें हमेशा उनका समर्थन करना चाहिए। गौतम गंभीर को कुछ मत बोलो। वह अच्छा कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'गंभीर, युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ अब क्रिकेट को अपनी तरफ से दे रहे हैं क्योंकि क्रिकेट से उन्हें बहुत मिला है। अगर हमारी टीम सीरीज हारती भी है तो हमें उनका मनोबल नहीं तोड़ना चाहिए।' योगराज सिंह ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज को अपने नाम करेगी। उन्होंने कहा, 'अगर आप हारते हैं तो आपको सफाई नहीं देना है; अगर आप जीतते हैं तब भी आपको कुछ समझाने की जरूरत नहीं है। हमें उम्मीद है कि हम शुभमन गिल की कप्तानी में सीरीज जीतेंगे।' बतौर मुख्य कोच गौतम गंभीर का अब तक का रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है। उनकी कप्तानी में पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में 0-3 से टेस्ट सीरीज हारी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे उम्मीद जगी है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के लगभग एक साथ संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल ने जिस तरह टीम का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है, वो उम्मीद जगाने वाला है।  

लॉर्ड्स में धमाका करने को तैयार शुभमन गिल, रिकॉर्ड बुक में दर्ज करने का मौका

नई दिल्ली मशुभमन गिल ने कप्तान बनते ही एक अलग मोड में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में शतक जड़ उन्होंने अपने कैप्टेंसी करियर की शुरुआत की। वहीं एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच में तो उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़ कमाल ही कर दिया। पहली पारी में दोहरा शतक जड़ते हुए उन्होंने 269 रन बनाए, वहीं दूसरी इनिंग में 161 रनों की लाजवाब पारी खेली। इसी रेड हॉट फॉर्म के साथ गिल लॉर्ड्स टेस्ट खेलने उतरेंगे। इस दौरान उनके सामने एक दो नहीं बल्कि 7-7 रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा। इनमें से एक रिकॉर्ड ऐसा है जो 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक ही कप्तान अपने नाम कर पाया है। गिल अगर वह रिकॉर्ड बनाते हैं तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे कप्तान बनेंगे। आईए एक नजर इन 7 रिकॉर्ड्स पर डालते हैं- टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन शुभमन गिल ने अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में 585 रन बनाए हैं। अगर वह तीसरे टेस्ट में कम से कम 148 रन बना लेते हैं, तो वह किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 1978-79 में भारत-वेस्टइंडीज के बीच घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान गावस्कर ने 6 मैचों की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (655 बनाम इंग्लैंड, 610 बनाम श्रीलंका, 593 बनाम इंग्लैंड) मौजूद हैं। इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन शुभमन गिल को इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन रन बनाने के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मात्र 18 रनों की दरकार है। 2002 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर द्रविड़ ने चार मैचों की छह पारियों में कुल 602 रन बनाए थे। लॉर्ड्स टेस्ट में गिल के आसानी से इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सीरीज में सर्वाधिक रन इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है, जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ एक सीरीज में 752 रन बनाए थे। गिल को अगर इस रिकॉर्ड को तोड़ना है तो 168 रन और बनाने होंगे। वहीं भारत के लिए इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम है। 2024 में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम के खिलाफ जायसवाल ने 5 मैचों की 9 पारियों में 712 रन बनाए थे। गिल उनका रिकॉर्ड तोड़ने से 128 रन दूर हैं। भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। 1971 में लिटिल मास्टर ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की 8 पारियों में कुल 774 रन बनाए थे। गिल के नाम अब तक 585 रन हैं, और उन्हें 54 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लॉर्ड्स में कम से कम 190 रन बनाने होंगे। कप्तान के तौर पर पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए और एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 269 और 161 रनों की पारी खेली। अगर गिल तीसरे टेस्ट मैच में भी शतक जड़ देते हैं, तो वह कप्तान के तौर पर अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। 148 साल के टेस्ट क्रिकेट में, केवल इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने ही कप्तान के तौर पर अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं। वैसे तो कुक के नाम बतौर कप्तान अपने पहले पांच टेस्ट मैचों में शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इंग्लैंड में एक से ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान पिछले 93 सालों में कुल 7 भारतीय कप्तानों ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीते हैं, लेकिन केवल दो भारतीय – कपिल देव और विराट कोहली – ही एक से ज्यादा मैच जीने में कामयाब रहे हैं। अगर लॉर्ड्स में शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया तिरंगा लहराती है तो गिल इस लिस्ट में जुड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली पिछले 93 सालों में लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतने वाले केवल तीन भारतीय कप्तान हैं। गिल की नजरें जरूर इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ने पर होगी। अगर लॉर्ड्स टेस्ट में गिल जीत दर्ज करने में कामयाब रहते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में लगातार दो टेस्ट जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। कपिल देव ने ऐसा 1986 में किया था जब भारत लीड्स और लॉर्ड्स में लगातार दो मैच जीता था।  

इतिहास रचने की ओर इटली, टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार एंट्री का रास्ता साफ

नई दिल्ली इटली को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिल सकता है। जी हां…आपने एकदम सही पढ़ा। फुटबॉल और टेनिस के लिए मशहूर यह देश क्रिकेट की दुनिया में भी धीरे-धीरे अपना नाम बना रहा है। इटली के अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद उस समय जागी जब यूरोप रीजनल फाइनल क्वालीफायर में उन्होंने स्कॉटलैंड को हराया। बता दें, 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेगी। 13 टीमों ने अभी तक इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लिया, 7 स्पॉट के लिए रेस अभी भी जारी है।   पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्स की अगुवाई में इटली की जीत ने उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार जगह बनाने के कगार पर ला खड़ा किया है, बशर्ते वे शुक्रवार, 11 जुलाई को नीदरलैंड्स से मिलने वाली चुनौती को पार कर सकें। पिछले हफ्ते 5 जुलाई को जब यूरोपीय क्वालीफायर शुरू हुए थे, तब पांच टीमें अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में थीं। आखिरी दो दिनों में, ग्वेर्नसे एकमात्र टीम है जो बाहर हो गई है, जबकि नीदरलैंड, इटली, स्कॉटलैंड और जर्सी के बीच कड़ी टक्कर है। शुक्रवार को सिंगल राउंड-रॉबिन चरण के अंत में, टॉप दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। कई दिलचस्प नतीजों और दो मैचों के बारिश से रद्द होने के कारण इटली विश्व कप में शानदार जगह बनाने की मजबूत स्थिति में है। हालांकि, अंतिम दिन उनका सामना नीदरलैंड से होगा, वहीं जर्सी का सामना स्कॉटलैंड से होगा। इटली फिलहाल 3 मैचों में 5 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है, वहीं नीदरलैंड्स के खाते में 4 तो जर्सी और स्कॉटलैंड के खाते में 3-3 अंक है। इटली कैसे कर सकता है टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई अगर इटली नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी मैच जीतने में कामयाब रहती है तो निश्चित रूप से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2025 का टिकट मिल जाएगा, वहीं अगर टीम हारती है तो मामला नेट रन रेट पर फंसेगा। जर्सी या स्क्वॉटलैंड में से जो टीम जीतेगी वह 5 अंकों तक पहुंच जाएगी, ऐसे में इटली और जर्सी वर्सेस स्कॉटलैंज मैच जीतने वाली टीम में से जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा उसे नीदरलैंड्स के साथ टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा।  

प्रतिद्वंद्वी से सम्मान: शाहीन अफरीदी ने बुमराह को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

नई दिल्ली पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने भारतीय स्टार को परफेक्ट बोलर बताते हुए दुनिया का बेस्ट गेंदबाज करार दिया है। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें वह बुमराह को 10 में से 10 नंबर देते दिख रहे हैं। अफरीदी पाकिस्तान के टी-20 कैप्टन भी रह चुके हैं। उनसे पूछा जाता है कि बुमराह को 10 में से कितने अंक देंगे तो उनका जवाब था 10 नंबर। इसकी वजह पूछने पर अफरीदी ने बताया, 'असल में वह मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। स्विंग, सटीकता, अनुभव। मुझे लगता है कि वह मौजूदा दौर के दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं।' 31 साल के जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। उन्होंने अब तक 46 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 210 विकेट हैं। इस दौरान उन्होंने 14 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। अब तक 89 ओडीआई में उनके नाम 149 विकेट हैं। बुमराह ने 70 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में पारी में 5 विकेट लिए थे। हालांकि, लीड्स टेस्ट में भारत हार गया था। वह एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। लॉर्ड्स टेस्ट में वह भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। 2024-25 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी 5 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 32 विकेट झटके। 2024 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्हें पिछले साल आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा था। बुमराह 2025 का चैंपियंस ट्रॉफी लोवर बैक इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे। इस वजह से वह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में भी मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाए थे।  

गिल एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहे, लॉर्ड्स टेस्ट में भी वो कई कीर्तिमान बना सकते

लॉर्ड्स   5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आने के बाद रोमांचक मोड़ पर है. पहला टेस्ट इंग्लैंड की टीम ने जीता था. लेकिन दूसरे टेस्ट में बाजी भारत ने मारी. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 'क्रिकेट के मक्का' लॉर्ड्स में 10 जुलाई से है. इस मुकाबले पर सभी की नजर है. लेकिन इस मैच में कप्तान शुभमन गिल पर खासा फोकस होगा. क्योंकि गिल शानदार फॉर्म में चल  रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने दोहरा शतक और शतक लगाया है. गिल एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहे हैं. इस मैच में भी वो कई कीर्तिमान बना सकते हैं. एक नजर गिल के प्रदर्शन पर… इस सीरीज में गिल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो लीड्स में खेले गए पहले मैच की पहली पारी में गिल ने 147 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में गिल के बल्ले से केवल 8 रन ही आए थे. लेकिन दूसरे मैच की पहली पारी में गिल ने 269 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में भी गिल के बल्ले से 161 रनों का तूफान देखने को मिला. यानी दो मैचों में गिल के बल्ले से अबतक 585 रन बन चुके हैं. अभी गिल के पास 3 मैच हैं यानी 6 पारियां. गिल तोड़ सकते हैं इन दिग्गजों का रिकॉर्ड एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन के नाम है. जिन्होंने 1930 में एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की 7 पारियों में 974 रन बनाए थे.   इसमें उन्होंने एक तिहरा शतक भी लगाया था. वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के हैमांड का नाम आता है जिन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में 905 रन बनाए थे. इसके बाद एमए टेलर ने 1989 में एक सीरीज में 839 रन बनाए. वहीं, इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम आता है. पहला नाम सुनील गावस्कर का है, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 मैच की 8 पारियों में 774 रन बनाए थे. 1978-89 में फिर गावस्कर ने एक सीरीज में 732 रन बनाए. वहीं, 2023 में यशस्वी जायसवाल ने 5 मैच की 9 पारियों में 712 रन बनाए. वहीं, 2014-15 में विराट कोहली ने 4 मैच की सीरीज में 692 रन बनाए थे.  अब अगर गिल बचे हुए 3 मैचों की 6 पारियों में इसी लय में नजर आते हैं तो गावस्कर, रिचर्ड्स समेत कई दिग्गजों का रिकॉर्ड वो ध्वस्त कर सकते हैं. साथ ही एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में भी वो सबसे आगे निकल सकते हैं.  बता दें कि इससे पहले शुभमन गिल अब किसी टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं. शुभमन ने इस मैच में कुल 430 रन (269 & 161) बनाए. शुभमन ने सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. गावस्कर ने अप्रैल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में कुल 344 रन (124 & 220) रन बनाए थे.

भारत का बांग्लादेश दौरा टला, श्रीलंका-भारत बोर्डों के बीच बातचीत जारी; अगस्त में 3 वनडे और 3 टी20 मैच हो सकते

मुंबई  भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली व्हाइट बॉल क्रिकेट को हाल में एक करारा झटका लगा है। 17 अगस्त से दोनों देशों के बीच सफेद गेंद से तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत होनी थी, लेकिन बांग्लादेश में बिगड़े हालातों को देखते हुए इस सीरीज को अगले साल सितंबर तक स्थगित कर दिया है। अब भारत बांग्लादेश की बजाय श्रीलंका के खिलाफ भारत वनडे और टी20 सीरीज खेलने की प्लानिंग कर चुका है। इसके लिए बीसीसीआई बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बातचीत भी शुरू कर दी है।  बांग्लादेश के शेड्यूल पर श्रीलंका के साथ खेलेगी भारतीय टीम! भारतीय टीम (Team India) को 17 अगस्त से बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन अब इसे आगामी समय के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में भारत के पास काफी समय मौजूद है। वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका में खेली जाने वाली प्रीमियर लीग को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, जुलाई और अगस्त में श्रीलंका में श्रीलंका प्रीमियर लीग खेली जाती है जो इस साल यह नहीं होगी, जिसके चलते श्रीलंकाई खिलाड़ी खाली रहेंगे। यही कारण है कि दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज आयोजित करवाई जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि 10 अगस्त से दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जा सकती है। बता दें कि 29 अगस्त से श्रीलंका को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है। Team India को बोर्ड की सहमति का इंतजार टीम इंडिया बनाम श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल पहले से तय नहीं था, लेकिन बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद इस सीरीज का आयोजन करवाया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई या फिर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन न्यूज वायर की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका का दौरा कर सकती है। हालांकि, अभी तक इस दौरे का शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन अगस्त के अंत में श्रीलंकाई टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जिससे पहले इस सीरीज का आयोजित करवाया जा सकता है और अगस्त से पहले इस सीरीज को खत्म किया जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बोर्ड के बीच इस व्हाइट बॉल श्रृंखला को लेकर सहमति बनती है या फिर नहीं। 2024 में खेली थी आखिरी सीरीज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार श्रीलंकाई सरजमीं पर वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेली थी। जहां टी20 टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे थे और भारत ने उन श्रृंखला को अपने नाम किया था तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। खास बात यह है कि इस सीरीज से ही टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी। अब अगर इस दोनों टीमों के टीम सीरीज खेली जाती है तो भारत के पास उस हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा। जबकि एक बार फिर वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होती नजर आएगी। जो फैंस बांग्लादेश दौरे पर रोहित और विराट कोहली को एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में साथ खेलते देखने की चाह रख रहे थे अब उनकी चाहत श्रीलंका टूर पर पूरी हो सकती है। वनडे का संभावित शेड्यूल: मैच तारीख वेन्यू पहला वनडे 19 अगस्त 2025 कोलंबो दूसरा वनडे 22 अगस्त 2025 कोलंबो तीसरा वनडे 25 अगस्त 2025 कोलंबो T20I का संभावित शेड्यूल: मैच तारीख वेन्यू पहला टी20 10 अगस्त 2025 कोलंबो दूसरा टी20 13 अगस्त 2025 कोलंबो तीसरा टी20 16 अगस्त 2025 कोलंबो  

यश दयाल का जवाब आया सामने, रेप आरोपों पर किया सफाईभरा बयान

नई दिल्ली  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल कथित महिला मित्र के द्वारा लगाए संगीन आरोप के बाद मुश्किल में फंस गए हैं। हालांकि, अब उन्होंने इन सभी चीजों के ऊपर अपनी चुप्पी तोड़ी है। गाजियाबाद की एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर 'यौन शोषण' करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि यश दयाल पिछले सीजन के आईपीएल चैंपियन आरसीबी के लिए यश दयाल ने कमाल का खेल दिखाया था। आरसीबी को चैंपियन बनाने में यश दयाल की अहम भूमिका रही थी। ऐसे में अब इस स्टार खिलाड़ी ने अपने बचाव में पहली बार सफाई पेश की है। यश दयाल ने महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए प्रयागराज पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। 27 साल के तेज गेंदबाज ने खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन से महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यश ने महिला पर एक आईफोन और एक लैपटॉप चोरी करने का आरोप लगाया है। यश दयाल ने भी दर्ज कराई शिकायत बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने प्रयागराज पुलिस को यह भी बताया कि वह 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए महिला से परिचित हुए थे, जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे से बातचीत करना शुरू कर दिया। यश दयाल ने यह भी आरोप लगाया है कि महिला ने खुद और अपने परिवार के इलाज के बहाने उनसे लाखों रुपये उधार लिए जिसे चुकाने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने यह भी दावा किया है कि महिला ने उनसे बार-बार शॉपिंग के लिए पैसे उधार लिए। क्रिकेटर का कहना है कि उनके पास इन दावों का समर्थन करने के लिए सबूत हैं। यश दयाल ने यह भी कहा कि जब उन्हें पता चला कि महिला ने उनके खिलाफ गाजियाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है तो उन्होंने महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया। महिला के परिवार भी यश ने किया केस तीन पेज की शिकायत में यश दयाल ने महिला और उसके परिवार के दो सदस्यों के साथ-साथ कई अन्य लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला द्वारा यश दयाल (27) के खिलाफ रविवार को इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में बीएनएस धारा 69 (धोखे से यौन संबंध बनाना, जिसमें शादी का झूठा वादा भी शामिल है) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह कार्रवाई तब की गई जब एक महिला ने 21 जून को आईजीआरएस माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की, जिसमें आरोप लगाया गया कि क्रिकेटर जिसके साथ वह पांच साल से रिश्ते में थी उसने उसका शारीरिक शोषण किया।

जोफ्रा आर्चर की धमाकेदार वापसी, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का किया ऐलान

लॉर्ड्स  इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 10 जुलाई से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है, जिसमें सबसे बड़ा नाम जोफ्रा आर्चर की वापसी का है. लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे आर्चर को आखिरकार इंग्लैंड टेस्ट टीम में जगह मिल गई है. यह टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा और यह सीरीज का निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है क्योंकि दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच जीत चुकी हैं. आर्चर की टीम में हुई वापसी आर्चर की वापसी से इंग्लैंड की गेंदबाज़ी इकाई को एक नया आयाम मिलेगा. उनकी गति, बाउंस और सटीकता भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है. आर्चर ने आखिरी बार 2021 में टेस्ट क्रिकेट खेला था और इसके बाद से वह लगातार चोटों से जूझते रहे. उनकी फिटनेस को लेकर कड़ी निगरानी की गई और अब टीम प्रबंधन उन्हें सीरीज के सबसे अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार मानता है. प्लेइंग इलेवन में उनकी एंट्री जोश टंग की जगह पर हुई है. यानी टंग की लॉर्ड्स टेस्ट में छुट्टी हो गई है. इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग 11: इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग 11: ज़ैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स,  जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर. 30 वर्षीय आर्चर ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. तब से उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैचों में 31.04 की औसत से कुल 42 विकेट लिए हैं. लॉर्ड्स में भारतीय टीम का रिकॉर्ड  वैसे भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने टेस्ट इत‍िहास का कोई मुकाबला लॉर्ड्स में ही जून 1932 में सीके नायडू की कप्तानी में खेला था. तब उस मुकाबले को भारतीय टीम ने 158 रनों से गंवा दिया था. उसके बाद भारतीय टीम ने यहां कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, ज‍िनमें महज 3 मुकाबलों में ही भारतीय टीम को जीत मिली है. 12 मैचों में भारतीय टीम हारी है, 4 मैच ड्रॉ रहे हैं.