News Aazad Bharat

एशिया कप 2025 की ओपनिंग क्लैश: अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग, 9 सितंबर को अबू धाबी में होगी भिड़ंत

मुंबई  एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 के वेन्यूज की 2 अगस्त (शनिवार) को आधिकारिक घोषणा कर दी. एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. ये मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाले मुकाबले से होगी, जो अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाना तय किया गया है. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें यूएई और ओमान की टीमें भी शामिल हैं. भारत-पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को तो आमने-सामने होंगी ही. यदि दोनों टीमें सुपर-चार स्टेज के लिए क्वालिफाई करती हैं, तो दूसरी बार भी 21 सितंबर को भिड़ंत संभव है. अगर दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं, तो तीसरी बार भी दोनों का इस टूर्नामेंट में आमना-सामना हो सकता है. पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा हो गया था. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विरोध के स्वर उठे है.  इस सबके बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट के वेन्यूज की पुष्टि कर दी है. मैचों का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. एशिया कप के ग्रुप्स ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान ग्रुप B: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग एशिया कप का शेड्यूल 9 सितंबर- अफगानिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग, अबू धाबी 10 सितंबर- भारत vs यूएई, दुबई 11 सितंबर- बांग्लादेश vs हॉन्ग कॉन्ग, अबू धाबी 12 सितंबर- पाकिस्तान vs ओमान, दुबई 13 सितंबर- बांग्लादेश vs श्रीलंका, अबू धाबी 14 सितंबर- भारत vs पाकिस्तान, दुबई 15 सितंबर- यूएई vs ओमान, अबू धाबी 15 सितंबर- श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग, दुबई 16 सितंबर- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, अबू धाबी 17 सितंबर- पाकिस्तान vs यूएई, दुबई 18 सितंबर- श्रीलंका vs अफगानिस्तान, अबू धाबी 19 सितंबर- भारत vs ओमान, अबू धाबी 20 सितंबर- B1vs B2, दुबई 21 सितंबर- A1 VS A2, दुबई 23 सितंबर A2 vs B1, अबू धाबी 24 सितंबर- A1 vs B2, दुबई 25 सितंबर- A2 vs B2, दुबई 26 सितंबर- A1 vs B1, दुबई 28 सितंबर- फाइन, दुबई