News Aazad Bharat

मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक मचाई खलबली, लारा का रिकॉर्ड खतरे में

 बुलावायो  बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट मैच में मुल्डर ने तिहरा शतक (300 रन) जड़कर वर्ल्ड क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान पहली पारी में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वियान मुल्डर का ऐतिहासिक तिहरा शतक 27 साल के वियान मुल्डर को इस टेस्ट में नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा और स्टैंड-इन कप्तान केशव महाराज की मौजूदगी में साउथ अफ्रीका की कमान सौंपी गई थी. महाराज को पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान ग्रोइन इंजरी हो गई थी, जिसके बाद मुल्डर को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली. यह उनके करियर का पहला मौका था जब वह साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी करने उतरे. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मुल्डर ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए न केवल अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारा, बल्कि एक ऐसी पारी खेली जो क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी. वियान मुल्डर ने 297 गेंदों का सामना करते हुए तिहरा शतक जड़ा, इस दौरान उन्होंने 38 चौके और 3 छक्के लगाए. ये टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक भी है. उनसे आगे इस लिस्ट में सिर्फ वीरेंद्र सहवाग हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 278 गेंदों पर ये कारनामा किया था. वहीं, वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज भी बने हैं, जिसने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है. इससे पहले सिर्फ हाशिम आमला इस मुकाम तक पहुंच सके थे. रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम वियान मुल्डर ने अपनी इस पारी के साथ कई बड़े कारनामे किए हैं. वह वीरेंद्र सहवाग के बाद 300 से कम गेंदों में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 300 रन बनाने वाले सबसे युवा टेस्ट कप्तान बनने के बॉब सिम्पसन के 61 साल के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. अब वह सबसे युवा कप्तान बन गए हैं, जिसने टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 रन (Fastest 300s in Test Cricket) 278 गेंद – वीरेंद्र सहवाग बनाम SA 297 गेंद – वियान मुल्डर  बनाम ZIM* 310 गेंद – हैरी ब्रूक बनाम PAK 362 गेंद – मैथ्यू हेडन बनाम ZIM 364 गेंद – वीरेंद्र सहवाग बनाम PAK इसके अलावा वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलनेवाले कप्तान बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर एक पारी में 277 रन बनाए थे.  टेस्ट पारी में साउथ अफ़्रीकी कप्तानों द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर  300* – वियान मुल्डर बनाम ज़िम्बाब्वे, 2025* 277 – ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, 2003 259 – ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, 2003 234 – ग्रीम स्मिथ बनाम पाकिस्तान, 2013 इसके अलावा मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. मुल्डर ने ऐसा कर बॉब सिम्पसन के 61 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके साथ-साथ मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. उनसे पहले साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था. साल 2012 में हाशिम अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 311 रन की पारी खेली थी.  टेस्ट में तिहरे शतकों के बारे में रोचक तथ्य कुल तिहरे शतक: 33 इस उपलब्धि को हासिल करने वाले खिलाड़ियों की संख्या: 29 पहला तिहरा शतक: 1930 में एंडी सैंडहम (325) सबसे हालिया तिहरा शतक: 2025 में वियान मुल्डर (300*) सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: 2004 में ब्रायन लारा (400*) सबसे तेज़ तिहरा शतक: 2008 में वीरेंद्र सहवाग (278 गेंद) सबसे कम उम्र के तिहरे शतक: गारफील्ड सोबर्स (21 साल, 216 दिन) सबसे उम्रदराज तिहरा शतक: एंडी सैंडहम (39 साल, 275 दिन)